स्वर्गीय अनिल कुमार की पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में विधायक राजेन्द्र भांबू ने शिरकत की

0
5

सुलताना । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
स्वर्गीय अनिल कुमार की पुण्यतिथि के अवसर पर ग्राम सोलाना में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवाओं, समाजसेवियों और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राजेन्द्र भांबू रहे। उन्होंने स्वर्गीय अनिल कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानवीय दान है और इस प्रकार के आयोजन समाज में सेवा की भावना को और प्रबल करते हैं। इस अवसर पर सुलताना मण्डल अध्यक्ष राजकुमार जांगिड़, किठाना सरपंच हीरेंद्र धनखड़, राजकुमार मूंड, सुनिल लांबा, रणवीर डूडी भुकाना, मुकेश पातुसरी, प्रताप सुलताना, बलजी सुल्ताना, महावीर धनखड़ महरमपुर, राजकुमार श्योराण, गौरव शर्मा, रवि कुमार राजाराम, रामस्वरूप पूनियां, मोहनलाल सोनी, अमीलाल धनखड़, हरिराम कुमावत, सतवीर, कुलदीप, राजीव फोगाट, शिवलाल, रामनिवास कुमावत, गुलझारी, रामकुमार पूनियां, दयानंद, रामनिवास, हवासिंह, विद्याधर, मोहरसिंह, होशियारसिंह तथा विजय देवीपुरा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने स्वर्गीय अनिल कुमार के समाजसेवी योगदान को याद किया और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। शिविर में दर्जनों लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। कार्यक्रम के अंत में सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व सम्मान चिह्न प्रदान किए गए।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here