महावीर इंटरनेशनल एपेक्स का दो दिवसीय मंथन शिविर एवं शपथ ग्रहण समारोह कुंभलगढ़ में संपन्न

0
5

सेवा, सहयोग और संगठन सुदृढ़ीकरण पर हुआ विचार-विमर्श — नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ, समाजसेवा के नए संकल्प के साथ हुआ समापन

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
महावीर इंटरनेशनल एपेक्स द्वारा कुंभलगढ़ पर्यटन स्थल पर आठ व नौ नवंबर को दो दिवसीय मंथन शिविर एवं गवर्निंग कौंसिल शपथ ग्रहण समारोह उत्साहपूर्ण माहौल में अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सीए अनिल जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। नव निर्वाचित गवर्निंग काउंसलिंग मेंबर वीर श्यामसुंदर जालान ने बताया कि शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं महावीर वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्था के उद्देश्यों, सेवा प्रकल्पों, व समाजसेवा की दिशा में किए जा रहे नवाचारों तथा आगामी कार्य योजनाओं पर विस्तृत विचार विमर्श किया। विभिन्न सत्रों में सदस्यों ने सेवा, सहयोग एवं संगठन के सुदृढ़ीकरण पर अपने अपने विचार साझा किए। नवनिर्वाचित गवर्निंग काउंसिल के पदाधिकारी ट्रस्टीज डायरेक्टर्स ने शपथ ग्रहण की। मुख्य अतिथियों ने पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन की भावना सबकी सेवा-सबको प्यार दोस्ती से सेवा की ओर को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में झुंझुनूं से श्यामसुंदर जालान, नागरमल जांगिड़, महेशकुमार मूंड, राजेंद्र प्रसाद, सुमेरसिंह कर्णावत, मुबारक अली पहाड़ियान व देश भर से भारी संख्या में संस्था के पदाधिकारी गण व मेंबर्स शामिल हुए। दो दिवसीय समारोह सांस्कृतिक प्रस्तुतियों व अतिथियों द्वारा सम्मान के साथ शिविर का समापन हुआ। उपस्थित सदस्यों ने संकल्प लिया कि अबकी बार नए केंद्र 500 पार कर सेवा कार्यों से केंद्रों का विकास एवं समाजसेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्रों में संगठन के माध्यम से निरंतर कार्य करते रहेंगे। आयोजन टीम ने बहुत ही सफल व शानदार कार्यक्रम आयोजित किया।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here