विकसित भारत युवा संसद 18 दिसम्बर को

0
5

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
स्थानीय श्री राधेश्याम आर मोरारका राजकीय महाविद्यालय झुंझुनूं व युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा संसद 2026 14 नवंबर को होनी थी। जिसको उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार स्थगित कर 18 दिसंबर को किया जाएगा। प्राचार्य प्रो. सुरेंद्रसिंह ने बताया कि इस युवा संसद में 18 से 25 वर्ष तक के युवाओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिभागियों को युवा संसद में आपातकाल के 50 वर्ष भारतीय लोकतंत्र के लिए सबक विषय पर हिंदी व अंग्रेजी भाषा में अपने विचार रखने होंगे। जिसके लिए उन्हें अधिकतम तीन मिनट का समय मिलेगा। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डॉ. शशिप्रकाश अहलावत ने जिले के समस्त इकाइयों को निर्देशित करते हुए बताया कि यह आयोजन युवाओं में श्रेष्ठ वक्ता के रूप में वाक्य कौशल और भारत के वर्तमान एवं भविष्य के प्रति जागरूकता पैदा करने वाला होगा। जिला स्तर पर 10 श्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन होगा। जो राज्य स्तरीय युवा संसद में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विकास मील ने बताया कि राज्य स्तर पर श्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया जाएगा। जिन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष अपने विचार रखने का अवसर प्राप्त होगा।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here