
डूंडलोद । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा-2025 के प्रथम चरण का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जिसमें डूंडलोद पब्लिक स्कूल डूंडलोद के विद्यार्थी सर्विका, लौकिक चिरानियां, प्रिंस कुलहरि, हर्षित शर्मा, मानसी, आयुष, आइना ढाका, गुरमीत कौर, नेहा कटारिया, अंशु, प्रिंयाशु सारण, दिव्यांश, युगांश दराल, भूपेंद्रसिंह तथा कुशाग्र सिरोही सफल होकर द्वितीय चरण की परीक्षा में चयनित हुए। इस अवसर पर प्राचार्य धनंजय लाल ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय से एक साथ 15 विद्यार्थियों का द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए चयन होना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। यह सफलता सीएसपी तथा एसआईपी फैकल्टी के उचित मार्गदर्शन, विद्यार्थियों के अथक परिश्रम एवं विद्यालय की अत्याधुनिक सुविधाओं एवं अनुशासन से ही संभव हुई है। विद्यालय सचिव बीएल रणवां ने बताया कि यह सफलता इन विद्यार्थियों का विज्ञान के क्षेत्र में प्रथम सौपान है। हम आशा करते है कि ये सभी छात्र-छात्राएं इसी प्रकार कठोर परिश्रम करके विज्ञान के क्षेत्र में देश का नाम रोशन करेंगे। हम सभी इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। कार्यक्रम में संस्था समिति के सदस्य राहुल रणवां, प्रभारी राहुल मिश्रा, रेखा स्वामी, सुमनलता, मनजीत कौर व समस्त डीपीएस परिवार उपस्थित था।












