रिटायर्ड डीजीपी डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा चुनाव मैदान में!

0
6

डॉ. अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के प्रस्तावित चुनावों को लेकर प्रचार किया शुरू, अभी तारीखों की घोषणा नहीं

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
रिटायर्ड डीजीपी डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। जी, हां लोकसभा और विधानसभा चुनाव नहीं, बल्कि मेघवाल समाज की अग्रणी संस्थाओं में से एक डॉ. अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष के चुनावों में खुद को प्रत्याशी के तौर पर डॉ. मेहरड़ा ने प्रस्तुत कर दिया है। चुनावों की तारीख अभी तय नहीं हुई है। लेकिन डॉ. मेहरड़ा ने अपना प्रचार शुरू कर दिया है। इसी क्रम में वे झुंझुनूं पहुंचे। झुंझुनूं के एक निजी रिसॉर्ट में मेघवाल समाज की बैठक हुई। जिसे संबोधित करते हुए डॉ. मेहरड़ा ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया और कहा कि समाजोत्थान के संकल्प के साथ वे चुनाव मैदान में उतरेंगे। डॉ. मेहरड़ा ने इस मौके पर कहा कि ना केवल डॉ. अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी, बल्कि प्रदेश में जिन जिन स्थानों पर समाज की संस्थाएं बनीं हुई है। उनके नियत समय पर चुनाव हो और नए लोगों को मौका मिले। इसके लिए भी काम किया जाएगा। आपको बता दें कि पिछली बार डॉ. मेहरड़ा ने इसी सोसायटी का चुनाव लड़ा था और चुनाव जीते थे। लेकिन बाद में अपरिहार्य कारणों से उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस बार फिर से डॉ. मेहरड़ा चुनाव मैदान में कूद गए है। डॉ. मेहरड़ा ने झुंझुनूं में बताया कि इस सोसायटी में पूरे प्रदेश के करीब 80 हजार सदस्य है। दिसंबर तक चुनाव होने की उम्मीद है।

डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा का किया स्वागत, 100 फीसदी मतदान का लिया संकल्प

कार्यक्रम में अनुसूचित जाति समाज बंधुओं ने डॉ. मेहरड़ा का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया। मेघवाल समाज जिलाध्यक्ष सुरेश चित्तौसा ने बताया कि आगामी माह दिसंबर में अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी राजस्थान के प्रदेश चुनाव होने वाले है। जिसमें डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा त्याशी है और उनका झुंझुनूं गृह जिला होने के कारण बहुत जगह उनका स्वागत किया गया। जिस कारण सभा में देरी हुई। चित्तौसा ने कहा कि हमें गर्व करना चाहिए कि हमारे जिले का व्यक्ति पुलिस विभाग में उच्च पद पर रहा है। जिन पर पूरी नौकरी में कोई दाग नहीं है। हमें इनके पक्ष में मतदान करके पूरे राजस्थान में यह मैसेज देना है कि है जिस जिले से रविप्रकाश आते है। उस जिले से उन्हें 100 फीसदी मतदान किया है। जिससे राजस्थान में जिले का नाम हो। उन्होंने यह भी कहा कि यह सोचना ही गद्दारी है कि हम हमारे जिले के शान रहे व्यक्ति के पक्ष मतदान ना करके अन्य किसी को मत देने की सोचे। इसलिए सभी को पूरे पदेश में रिश्तेदारों को फोन करके रविप्रकाश मेहरड़ा के पक्ष में मतदान करवाना है। सेवानिवृत्त थानेदार दिल्ली पुलिस ईश्वरसिंह मेघवाल और रमेश मेघवाल मांदरी ने बताया कि सबसे पहले मेघवाल समाज जिलाध्यक्ष ने सभी समाज बंधुओं की तरफ से उन्हें साफा और स्मृति चिह्न भेंट करके उनका स्वागत किया। सभी आगंतुकों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। जिसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा मेघवाल महाकुंभ में स्वागत में चूक होने के कारण भामाशाह राजेश बजाड़, प्रमोद चंदानी, किशोर कुमार बरवड़ का स्वागत करवाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में सभी उपस्थित समाजबंधुओं की तरफ से मुख्य अतिथि को अनुसूचित जाति की प्रदेश और जिले संबंधी समस्याओं से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि मैं सदा ही सामाजिक सेवा में अग्रसर रहा हूं। आपकी आशाओं से भी अधिक सामाजिक हित में काम करने का आश्वासन देता हूं। इस पर सभी जिलेवासियों ने जय भीम और रविप्रकाश जिंदाबाद के नारे लगाए। सभी ने उन्हें जिले के 100 फीसदी मतदान दिलवाने का वादा किया।

कार्यक्रम में रही इनकी उपस्थिति

इस अवसर पर श्रवणदत्त नारनौलिया, महावीर तोगड़िया, डॉ. हरिसिंह गोठवाल, डॉ. सीआर मेहरड़ा, संजय रॉयल डीएसपी एसीबी, पवन रॉयल सीटीओ, जयमल सिरोहा, मदन प्रेमी, श्रीचंद एसीटीओ, राजकुमार दायमा, परमेश्वरलाल झटावा, राजू महरिया, ओमप्रकाश जेवरिया, कैलाशदास महाराज, मुकेश बनेटीवाल, शक्तिसिंह, प्रदीप चंदेल, सीताराम, राजेंद्रप्रसाद आर्य, डॉ. जगदीश बरवड़, वीरेंद्र इंद्रा, विकास मेघवाल, अनिल बाडेटिया, विक्की जाजोरिया, जयदयाल गोठवाल, विक्रम मेहरड़ा, राकेश तातीजा, रामनिवास सरपंच, महेंद्र तूनवाल, ओमप्रकाश भूपेश, बाबूलाल कालोडिया, किशनलाल कड़वासरा, सुरेश भाडोरीया जसरापुर, मुकेश तोलासेही, राजेश पीटीआई, विकास मेघवाल रबूड़ी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में प्रशात मेहरड़ा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here