
बुहाना । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
सोमवार को जिला लोकपाल ओमप्रकाश गोदारा ने पंचायत समिति बुहाना की ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया! उन्होंने धूलवा व गादली पंचायत में मनरेगा योजना अंतर्गत चल रहे सामाजिक अंकेक्षण की ग्राम सभाओं का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मनरेगा श्रमिकों से संवाद कर कार्यों के बारे में जानकारी ली। पंचायत स्तर के कार्मिकों को योजना का रिकॉर्ड संधारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।












