सड़क सुरक्षा अभियान में कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 55 वाहनों के चालान, 7 शराबी ड्राइवर गिरफ्तार और वाहन सीज

0
74

तेज रफ्तार, गलत दिशा और बिना हेलमेट-सीट बेल्ट चलने वालों पर सख्त कार्रवाई; नशे में वाहन चलाने वालों के लाइसेंस होंगे निलंबित

चूरू। जिले में बढ़ते सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए चल रहे 15 दिवसीय विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के तहत कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। अभियान के दौरान 55 वाहनों के चालान काटे गए, जबकि शराब पीकर वाहन चलाने वाले सात ड्राइवरों को गिरफ्तार कर उनके वाहनों को सीज किया गया।कोतवाली थाना अधिकारी सीआई सुखराम चोटिया ने बताया कि राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर यह अभियान गंभीरता और सख्ती से चलाया जा रहा है।कोतवाली पुलिस की तीन टीमें — रतनगढ़ रोड, एनएच-52 और शहर के मुख्य मार्गों पर तैनात रहीं। इन टीमों ने तेज रफ्तार, गलत दिशा में वाहन चलाने, बिना हेलमेट या सीट बेल्ट, और खतरनाक तरीके से ड्राइविंग करने वालों पर मौके पर ही जुर्माने लगाए।इसके अलावा, बिना नंबर प्लेट, बिना रिफ्लेक्टर और नियम विरुद्ध तरीके से चल रहे वाहनों पर भी कार्रवाई की गई।सीआई चोटिया ने बताया कि पुलिस ने निर्धारित पॉइंट्स पर नाकाबंदी कर वाहनों की सघन जांच की। इस दौरान संदिग्ध वाहनों के कागजात और पंजीकरण दस्तावेजों की भी गहन पड़ताल की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अवैध या नियम-विरुद्ध गतिविधि को रोका जा सके।पुलिस अधिकारी ने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही, ऐसे चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करवाने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।उन्होंने आमजन से अपील की कि सड़क पर सावधानी और नियमों का पालन सिर्फ कानून के लिए नहीं, बल्कि अपनी और दूसरों की जान की सुरक्षा के लिए जरूरी है।पुलिस का यह विशेष अभियान आगामी दिनों तक जारी रहेगा, जिसमें ट्रैफिक अनुशासन और जनजागरूकता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान लाउडस्पीकर घोषणाओं, पंपलेट वितरण और स्कूल कार्यक्रमों के जरिए लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here