नायक समाज प्रतिभावान सम्मान समारोह में 119 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

0
6

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
नायक समाज सेवा संस्थान झुंझुनूं का नौ नवंबर रविवार को नायक समाज प्रतिभावान सम्मान एवं स्नेह मिलन समारोह-2025 लॉयंस क्लब भवन डाईट के सामने चूरू रोड झुंझुनूं में आयोजित किया गया। समारोह में 119 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इसमें सैकंडरी, सीनियर सैकंडरी, स्नातक एवं स्नातकोत्तर एमबीबीएस, राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता खिलाड़ियों का, समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति-पत्र एवं मोमेंटों, जिसमें क्रांतिकारी शहीद भीमानायक लोगो का प्रतीक चिह्न प्रदत्त कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर केके सिंह थे। विशेष अतिथि हरिराम बिल्ला मंडावा तथा राजेंद्रप्रसाद नायक खेतड़ी रहे। विशिष्ट अतिथि हीरालाल नायक चेयरमैन नगरपालिका पिलानी थे। अतिथियों का स्वागत नायक समाज के तनसुखराय ठेकेदार, बजरंगलाल नायक जिलाध्यक्ष, जगदीशराम नायक सचिव, सुभाषचंद्र नायक, राधेश्याम धार, कमलकुमार नायक, मदनलाल नायक, विशाल कुमार चारण, एडवोकेट पन्नालाल बोयत आदि के द्वारा साफा पहनाकर एवं माला पहनाकर किया गया। नारी शक्ति का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा समाज में शिक्षा के प्रसार पर बल देते हुए व्याप्त कुरितियों का परित्याग करते हुए शादियों में कम से कम व्यय पर स्थान आकर्षित किया। इस अवसर पर कोमल नायक, सलोनी भाटिया, पलक भाटिया, ऋषिका नायक आदि उपस्थित रहे। मंच का संचालन बजरंगलाल नायक जिलाध्यक्ष ने करते हुए समारोह में जिले की सभी तहसीलों से पधारे समाज के प्रबुद्धजन नागरिकों व छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here