सरकारी अस्पताल में नवजात की मौत का सनसनीखेज खुलासा, जन्म के 2 घण्टे बाद ही कर दिया कोख से जन्मे बेटे का कत्ल
चूरू। राजकीय भरतिया अस्पताल में जन्म के दो घंटे बाद ही एक मां ने अपनी कोख से पैदा किये नवजात बेटे का अपने ही हाथों से गला दबाकर हत्या कर दी। किसी को नवजात के रोने चिल्लाने की आवाज सुनाई ना दे, इसलिए नवजात का एक हाथ से गला दबाया और दूसरे हाथ से उसका गला घोंट दिया। अपने बेटे की हत्या के बाद सुबह 4 बजे तक वह नवजात के शव के पास लेटी रही। शनिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले का खुलासा हो पाया है। प्रसूता की बड़ी बहन ने कोतवाली थाना में अपनी छोटी बहन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया हैं। गांव अजीतसर की 40 वर्षीय प्रसूता गुड्डी के चेहरे पर इस हत्या की घिनोनी वारदात के बाद भी कोई मलाल नहीं था। अभी भी वह हत्या से खुद को अंजान दिखा रही थी। कोतवाली सीआई सुखराम चोटिया ने मामला दर्ज होने के बाद दोपहर 2 बजे करीब घटनास्थल का मौका मुआयना किया। इस वारदात को जानने के बाद हर कोई सन्न रह गया। कोतवाली सीआई सुखराम चोटिया ने बताया कि अजीतसर निवासी मैना देवी ने रिपोर्ट दी कि गुड्डी उसकी छोटी बहन है। जिसकी शादी उसके देवर ताराचंद के साथ 24 साल पहले हुई थी। गुड्डी पहले से चार बच्चों की मां है। उसका पति ताराचंद दस साल पहले ब्रेन हेमरेज के बाद विकलांग हो गया था। तब से वह चारपायी पर पड़ा हैं। परिवार की आर्थिक हालत खराब होने की वजह से गुड्डी मानसिक रूप से परेशान रहती थी। इसी बीच 6 नवम्बर 2025 की रात करीब 11 बजे प्रसव पीड़ा होने पर मैना, बेटी सुभिता व भाई मनीराम उसे लेकर राजकीय भरतिया अस्पताल पहुंचे। जहां देर रात सामान्य प्रसव के द्वारा बेटा पैदा हुआ। तीन साल पहले गुड्डी के एक बेटा हुआ था। जिसके बाद से उसका पति मानसिक रूप से भी बीमार रहने लगा था। मैना ने बताया कि प्रसव के बाद गुड्डी रोने लगी और कहा कि उसके पास पहले से चार बच्चे हैं, अब कौन कमायेगा पति पहले से ही बीमार हैं। इस बीच उनको वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। रात को सभी सो गये।
सुबह उठकर वह अपनी बहन के पास गयी। तब नवजात कोई हरकत नहीं कर रहा था। नवजात के गले पर दबाने के निशान थे। जिस पर वह डाॅक्टर के पास नवजात को लेकर गये। जहां डाॅक्टर ने नवजात को मृत घोषित कर दिया। उसने आकर अपनी बहन को यह बात बतायी तो वह रोने लगी और कहा कि मुझसे गलती हो गयी। रिपोर्ट में बताया गया कि सात नवम्बर 2025 की रात करीब दो से चार बजे के बीच गला दबाकर हत्या की गयी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर गुड्डी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया हैं। मामले की जांच थानाधिकारी सुखराम चोटिया कर रहे हैं।
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव
सांसद कस्वा ने ली समीक्ष बैठक | सड़क सुरक्षा पर बड़ी बैठक | अवैध कट बंद करने के निर्देश | Churu News
Ashok Gehlot Press Conference











