बाल विवाह मुक्त राजस्थान अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

0
5

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
बाल विवाह मुक्त राजस्थान अभियान के तहत बाल अधिकारिता विभाग झुंझुनूं द्वारा जिले के डिफेंस पब्लिक सीसै स्कूल न्यू कॉलोनी झुंझुनूं एवं एसजी लर्नस उमावि रीको झुंझुनूं में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों का आयोजन जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद कुमार ओला के निर्देशन में बाल विवाह मुक्त राजस्थान अभियान के तहत जिले में समय-समय पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, कोचिंग संस्थानों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों इत्यादी पर बाल विवाह जैसी सामाजिक कूरीति की रोकथाम के लिए जागरूकता एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। इस जागरूकता कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, बाल अधिकारिता विभाग की टीम ने डिफेंस पब्लिक सीसै स्कूल एवं एसजी लर्नस उमावि के स्टाफ एवं बच्चों को बाल विवाह रोकथाम के लिए शपथ दिलवाई एवं बच्चों को बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 की धाराओं व विभिन्न प्रावधानों के बारे में बताया। बाल विवाह में शामिल होने वाले रिश्तेदारों, हलवाई, टेंट वाले, डीजे वाले, पंडित इत्यादियों को होने वाली सजा के प्रावधानों के बारे बताया गया। चाइल्ड हेल्पलाइन के काउंसलर अरविंद कुमार, केस वर्कर नरेंद्रसिंह भाटी एवं बाल अधिकारिता विभाग की आउटरिच वर्कर पूनम जांगिड़ ने स्टाफ एवं बच्चों को बाल विवाह, बालश्रम, बाल भिक्षावृत्ति, परिवार हर बच्चे का अधिकारी, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री हुनर विकास योजना, बाल नशा मुक्ति, विशेष योग्यजन योजना के अन्तर्गत आने वाले बच्चों एवं बाल शोषण के शिकार बच्चों की सूचना होने पर अतिशीघ्र चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर देने के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की सेवा 24 घंटे हर समय बच्चों की सुरक्षा और उनकी मदद के लिए तैयार रहती है। जिससे बच्चों को किसी भी प्रकार की हिंसा, शोषण और उत्पीड़न से बचाया जा सकता है। इस उपयोगी कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला परियोजना समन्वयक महेश कुमार मांजू ने बताया कि जिले डिफेंस पब्लिक सीसै स्कूल के चेयरमैन डॉ. जीएल कालेर, अध्यापक शीशराम, सुभाषचंद्र, कैलाशचंद्र, बबिता, अनामिका, सारिका, विकास नीतड़, दलिप महला, राकेश रेपस्वाल एवं प्रमिला एवं समस्त विद्यालय स्टाफ व एसजी लर्नस उमावि के प्रधानाचार्य देवेंद्रसिंह शेखावत, अध्यापक राजेंद्रसिंह, अध्यापिका प्रतिमा कुमारी एवं संतोष कुमारी एवं समस्त विद्यालय स्टाफ इत्यादी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बताया गया कि बाल विवाह के संदर्भ में प्राप्त होने वाली सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, उपखंड अधिकारी (बाल विवाह प्रतिषेघ अधिकारी), स्थानीय पुलिस थानाधिकारी, बाल कल्याण समिति, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, समस्त ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, समस्त ब्लॉक बाल विकास परियोजना अधिकारी, स्थानीय सरपंच इत्यादि को यथाशीघ्र सूचना दी जाए। ताकि बाल विवाह की रोकथाम की समुचित कार्यवाही हो सके। जिले में समय-समय पर बाल अधिकारिता विभाग द्वारा जिले के काफी राजकीय विद्यालयों, निजी शैक्षणिक एवं कोचिंग संस्थानों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बाल विवाह रोकथाम के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों, विद्यालय स्टाफ एवं कर्मचारियों और उपस्थित अधिकारियों को बाल विवाह रोकथाम के लिए शपथ दिलाई गई।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

सांसद कस्वा ने ली समीक्ष बैठक | सड़क सुरक्षा पर बड़ी बैठक | अवैध कट बंद करने के निर्देश | Churu News

Ashok Gehlot Press Conference

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here