ढूकिया अस्पताल में ईएसआईसी के तहत हुआ ईलाज

0
3

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
मंडावा रोड पर गणपति नगर स्थित ढूकिया हॉस्पिटल में ईएसआईसी के तहत एक रोगी का ईलाज किया गया। अस्पताल की निदेशक डॉ. मोनिका ढूकिया ने बताया कि बाकरा निवासी रामनिवास के पेट में दर्द हुआ। जिसकी डॉ. अमित चौधरी द्वारा जांच करवाने पर अपेंडिक्स लम्प पाया गया। जिसका सफल ईलाज ढूकिया हॉस्पिटल में जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन विशेषज्ञ डॉ. अमित चौधरी द्वारा ईएसआईसी के तहत कैशलेस किया गया। मरीज को चार दिन बाद छुट्टी दे दी गई। जो अब स्वस्थ है। उनके परिजनों ने ढूकिया हॉस्पिटल एवं डॉ. अमित चौधरी को इसके लिए धन्यवाद दिया। डॉ. मोनिका ढूकिया ने बताया कि ढूकिया हॉस्पिटल में ईएसआईसी के तहत आईपीडी के साथ ओपीडी में जांच व दवाइयां की सुविधा कैशलेस हैं। डॉ. ढूकिया ने बताया कि अस्पताल में एक ही छत के नीचे न्यूरो एवं स्पाइन रोग, गुर्दा व मूत्र रोग रोग, घुटना कूल्हा ट्रांसप्लाट व हड्डी जोड़ सर्जरी व ट्रोमा, अस्थमा रोग, सर्जरी विशेषज्ञ की नियमित सेवाएं उपलब्ध है।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

सांसद कस्वा ने ली समीक्ष बैठक | सड़क सुरक्षा पर बड़ी बैठक | अवैध कट बंद करने के निर्देश | Churu News

Ashok Gehlot Press Conference

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here