
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिला मुख्यालय पर स्थित परमवीर पीरूसिंह राउमावि झुंझुनूं के सभागार में मोटिवेशनल कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य वक्ता एडवोकेट रामेश्वर प्रजापति जिलाध्यक्ष सिविल राइट सोसायटी चुरू ने बच्चों को संस्कारित शिक्षा देते हुए कहा कि टच स्क्रीन मोबाइल से दूर रहना है। ये बच्चों के लिए अभिशाप है। बीस साल से ऊपर के बच्चों के लिए इसका सदुपयोग वरदान साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि अभावों को ताकत बना कर आगे बढ़ना है। उन्होंने बच्चों को सुबह चार बजे से पहले उठकर पढ़ना और तीन घंटे घर पर पढ़कर आने का स्वैच्छिक संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि लिखकर पढना है। अंकुरित अनाज को भोजन का हिस्सा बनाना है। उन्होंने बालिकाओं को शिक्षाप्रद स्वरचित कविता छुट्टी पढ़ाई रे बाबलै कठै परणाई रे, नौकरानी समझै, समझै पराई रे… सुनाकर प्रेरणा दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल आशा नीलू ने की। कार्यक्रम में सुनिता महला, सौरभ, कांतिलाल, बजरंगलाल, उर्मिला, संगीता प्रेमी देवी आदि ने सहभागिता दी। कार्यक्रम का संचालन रामकरण बिंवाल ने किया।
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव
सांसद कस्वा ने ली समीक्ष बैठक | सड़क सुरक्षा पर बड़ी बैठक | अवैध कट बंद करने के निर्देश | Churu News
Ashok Gehlot Press Conference














