
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
नायक समाज सेवा संस्थान झुंझुनूं के तत्वावधान में नौ नवंबर रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह व स्नेह मिलन कार्यक्रम होगा। डाइट के सामने चूरू रोड पर स्थित लॉयंस क्लब में सुबह 10 बजे कार्यक्रम शुरू होगा। इस मौके पर समाज के उन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। जिन्होंने कक्षा 10वीं, 12वीं, स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इसके साथ ही आईआईटी, डिप्लोमा, सरकारी सेवाओं में नव-चयनित अभ्यर्थियों तथा प्रदेश व जिला स्तर पर सम्मानित प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें समाज बंधु एकता और सौहार्द का संदेश देंगे। समाज के पदाधिकारियों ने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि जिन विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। उनके नाम तत्काल जगदीशराम नायक (मो. 9829513776) अथवा बजरंगलाल नायक (मो. 7597754927) के व्हाट्सएप नंबर पर भिजवाएं। इस आयोजन का संचालन जिलाध्यक्ष पूर्व प्रिंसिपल बजरंगलाल नायक व सचिव जगदीशराम नायक के नेतृत्व में किया जाएगा। समाज बंधुओं से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन करने की अपील की गई है।
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव
सांसद कस्वा ने ली समीक्ष बैठक | सड़क सुरक्षा पर बड़ी बैठक | अवैध कट बंद करने के निर्देश | Churu News
Ashok Gehlot Press Conference











