सेवा का पर्याय स्काउटिंग – जिला कलेक्टर

0
2

स्काउट गाइड ने मनाया स्थापना दिवस

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य जिला आयुक्त जयदीप झाझड़िया तथा जिला कमिश्नर एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा राजेश मील के विशिष्ट आतिथ्य में भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस कार्यक्रम जिला कलेक्टर सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग ने स्काउट गाइड स्टिकर का विमोचन किया। सीओ स्काउट महेश कालावत एवं सीओ गाइड प्रियंका कुमारी ने जिला कलेक्टर एवं शिक्षा अधिकारियों को स्काउट स्टीकर लगाकर आर्थिक सहयोग प्राप्त किया। सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि स्काउट गाइड स्थापना दिवस के अवसर पर भारत स्काउट गाइड संगठन को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा 10 रूपए मूल्य का स्काउट गाइड स्टीकर बिक्री के लिए जारी किया गया। इससे प्राप्त धनराशि से स्काउट गाइड संगठन द्वारा एक आरक्षित कोष तैयार किया जा रहा है। जिसका उपयोग संगठन की सेवाभावी गतिविधियों के साथ-साथ विभिन्न आपदाओं जैसे भूकंप, बाढ़, अग्नि, दुर्घटना आदि से पीड़ित व्यक्तियों के लिए किया जाएगा। इस दौरान जिला कलेक्टर ने उपस्थित स्काउट्स, गाइड्स एवं स्काउट अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड संगठन सेवा का पर्याय है। हमें प्रत्येक कार्य को पूर्ण निष्ठा एवं बिना किसी स्वार्थ के करना चाहिए। निस्वार्थ भाव से किया गया कार्य निश्चित रूप से सकारात्मक ऊर्जा एवं सकारात्मक सोच प्रदान करता है। जिला कलेक्टर ने अवसर पर कहा कि हम अपने जीवन में श्रेष्ठ करें, बेस्ट करें एवं अपने आप को वातावरण के अनुसार एडजस्टमेंट करें। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को पूरी तन्मयता एवं मनोयोग से करने पर उसमें सफलता मिलती है। इस दौरान जिला कलेक्टर ने एक दृष्टांत के माध्यम से बताया कि हमें अपने जीवन में किसी भी कार्य को मनोयोग, शालीनता एवं निस्वार्थ करने से हम निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर होते हैं। इस अवसर पर उप निदेशक महिला अधिकारिता विभाग विप्लव न्यौला, पूर्व सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेंद्र सिंह भाटी, एडल्ट रिसोर्स कमिश्नर प्रहलादराय जांगिड़, हैड क्वार्टर कमिश्नर रामावतार सबलानिया, झुंझुनूं सचिव बंशीलाल, चिड़ावा सचिव महेंद्र सिंह, पिलानी सहायक सचिव मनोज शर्मा, सूरजगढ़ सचिव महेश सैनी, अलसीसर सचिव रामचंद्र मीणा, खेतड़ी सचिव जितेंद्र कुमार, मंडावा सचिव जयचंद भड़िया, गुढ़ागौड़जी सचिव मनोहरलाल रणवां, चिड़ावा कोषाध्यक्ष निरंजनलाल शर्मा, अलसीसर सहायक सचिव महेश कुमार, मान नगर सहायक सचिव विजय गर्वा, स्काउट मास्टर रौनक वर्मा, कविराज एवं गाइड कैप्टन पदमासिंह सहित सैंकड़ों स्काउट गाइड्स रोवर रेंजर उपस्थित रहे।

कलेक्टर सभागार में किया वंदे मातरम का गायन

सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग के मुख्य आतिथ्य में जिला कलेक्टर सभागार में वंदे मातरम राष्ट्रगीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ उत्तर प्रदेश में भाग लेने जाने वाले स्काउट्स गाइड्स एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा वंदे मातरम राष्ट्रगीत का गायन किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ उत्तर प्रदेश में जाने वाले सभी स्काउट गाइड को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि झुंझुनूं जिले की गौरवशाली परंपरा को कायम रखकर राष्ट्र में जिले का नाम रोशन करेंगे।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

सांसद कस्वा ने ली समीक्ष बैठक | सड़क सुरक्षा पर बड़ी बैठक | अवैध कट बंद करने के निर्देश | Churu News

Ashok Gehlot Press Conference

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here