उत्तर पश्चिमी रेलवे मंडल के डीआरएम रवि जैन झुंझुनूं आए

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जयपुर—लोहारू रूट पर रेल सेवाओं का विस्तार होने की उम्मीद जगी है। दरअसल झुंझुनूं के दौरे पर आए उत्तर पश्चिम रेलवे के डीआरएम रवि जैन ने यह भरोसा दिलाया है कि झुंझुनूं से जयपुर और दिल्ली की कनेक्टिविटी को और अधिक ट्रेन चलाकर मजबूत करने की दिशा में प्रयास हो रहे है। डीआरएम का पदभार संभालने के बाद पहली विशेष कोच से डीआरएम रवि जैन झुंझुनूं पहुंचे। करीब साढ़े तीन घंटे तक उन्होंने स्टेशन की सुविधाओं की जांच की। इसके अलावा अमृत भारत योजना के तहत झुंझुनूं रेलवे स्टेशन पर प्रस्तावित 15 करोड़ रूपए के कार्यों की प्रगति देखी। उन्होंने स्टेशन पर प्रस्तावित शेल्टर विस्तार, फुटओवर ब्रिज का काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि अगले साल तक अमृत भारत योजना के तहत सभी कार्य पूरे हो जाएंगे। इस मौके पर शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने 22 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। इसके बाद डीआरएम रवि जैन सूरजगढ़ और चिड़ावा स्टेशन पर भी पहुंचे। उन्होंने दोनों जगहों पर स्टेशनों का जायजा लिया। सूरजगढ़ के चेयरमैन पुष्पा सेवाराम गुप्ता के नेतृत्व में रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें प्रमुख रूप से स्टेशन के प्लेटफॉर्म की लंबाई बढाने तथा फुटओवरब्रिज के निर्माण के साथ—साथ लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव की मांग थी। इसी तरह चिड़ावा में प्लेटफॉर्म की ऊंचाई बढाने, कोच गाइडेंस सिस्टम स्थापित करने जैसी मांग की गई। जिन्हें लेकर भी डीआरएम ने आश्वस्त किया है।
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव
सांसद कस्वा ने ली समीक्ष बैठक | सड़क सुरक्षा पर बड़ी बैठक | अवैध कट बंद करने के निर्देश | Churu News
Ashok Gehlot Press Conference











