जाखोद में थार द्वारा युवती को टक्कर मारने का मामला

0
3

घायल युवती ने जयपुर एसएमएस अस्पताल में तोड़ा दम

सूरजगढ़ । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
थाना क्षेत्र के जाखोद गांव में सड़क हादसे में घायल युवती ने जयपुर में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। दरअसल बुधवार को जाखोद गांव में हुए इस सड़क हादसे में गांव की ही 20 वर्षीय अनुष्का कुमावत गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसके अनुसार थार चालक ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए अनुष्का को टक्कर मार दी। थार गाड़ी ने युवती को पीछे से टक्कर मारी। जिससे युवती हवा में उछली और पास में खड़ी बाइक से जोरदार टकराकर सड़क पर जा गिरी। स्थानीय लोगों ने तुरंत अनुष्का को सूरजगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे झुंझुनूं के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। हालत में सुधार नहीं होने पर गुरुवार दोपहर परिजनों ने उसे एंबुलेंस द्वारा जयपुर एसएमएस अस्पताल ले जाया। वहां इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई। आपको बता दें कि इस घटना के बाद ग्रामीणों ने गांव में जाम लगाकर धरना शुरू कर दिया था। जो बाद में समझाइश से शांत हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थार को जब्त कर लिया था। लेकिन अभी भी पुलिस थार चालक तक नहीं पहुंच पाई है। देर शाम को अनुष्का का शव गांव पहुंचा। जहां पर गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

सांसद कस्वा ने ली समीक्ष बैठक | सड़क सुरक्षा पर बड़ी बैठक | अवैध कट बंद करने के निर्देश | Churu News

Ashok Gehlot Press Conference

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here