विधिक सेवा सप्ताह रक्तदान शिविर में 22 न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओ एवं आमजन ने रक्तदान किया

0
4

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिले के सबसे बड़े राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में विधिक सेवा सप्ताह के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ जिला एवं सेशन न्यायाधीश दीपा गुर्जर के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं एडीजे डॉ. महेंद्र सोलंकी ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में 22 न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं आमजन ने रक्तदान किया। जिला एवं सेशन न्यायाधीश दीपा गुर्जर ने बताया कि रक्तदान से आमजन को जीवनदान प्रदान किया जा सकता है। विधिक सेवा सप्ताह के तहत प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियां की जा रही है। नौ नंबवर को विधिक सेवा दिवस मनाया जाएगा। एडीजे महेंद्र सोलंकी ने रक्तदान करने के बाद अनुभव साझा करते हुए बताया कि अपने रक्त से बने घटक तीन प्रकार से रोगीयों के काम आते हैं। रक्तदान मानवता की सेवा का कार्य है। रक्तदान शरीर के उत्तकों लिए नवीन रक्त कणिकाएं उत्पादन हेतु प्रेरित करता है। पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र भांबू ने बताया कि न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं, आमजन द्वारा रक्तदान के प्रति सकारात्मक रूझान अत्यंत ही अनुकरणीय है। सरकारी अस्पताल में किया गया। रक्तदान मुख्यतः अनजान ट्रोमा पीड़ितों, गर्भवती महिलाओं, शल्य क्रियाओं में जीवनदायिनी साबित होता है। अस्पताल में प्रतिदिन 10-15 यूनिट ब्लड ट्रांसफ्यूजन किया जाता है। रक्तदान शिविर में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सीमा ढाका, एडीजे आशीष कुमावत, सीजेएम कालूराम, एसीजेएम रंजना चौधरी, प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड दलीप कुमार सैनी, अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट आकाश कुमार, न्यायिक मजिस्ट्रेट जया सैनी, अध्यक्ष अभिभाषक संघ सुभाष पूनियां, प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारीगण सिद्धार्थ सिंह, श्रेया गोयल एवं प्रेमा चौधरी, मुख्य एलएडीसीएस धीरज कुमार बोयल, आरएमओ डॉ. सिद्धार्थ शर्मा, डॉ. विजय झाझड़िया, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. सोनू धायल, डॉ. नावेद अख्तर, श्यामसुंदर शर्मा, सरिता मील समेत अधिवक्तागण,आमजन एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

सांसद कस्वा ने ली समीक्ष बैठक | सड़क सुरक्षा पर बड़ी बैठक | अवैध कट बंद करने के निर्देश | Churu News

Ashok Gehlot Press Conference

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here