
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
अंता विधानसभा क्षेत्र के केवट, कहार, कीर, भोई समाज बाहुल्य गांवों में सामाजिक प्रवास पर झुंझुनूं से पहुंचे भाजपा नेता सुभाष कश्यप में जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के पक्ष में वोट मांगे। चंबल, कालीसिंध व पार्वती नदी किनारे आबाद कीर केवट समाज के पालयथा, खान की झोंपड़ियां, रायपुरिया, पाटौंदा, सिसवाली, भैरूपुरा, मानपुरा, खरखड़ा, सोरसन आदि गांवों में राजस्थान भाजपा के अभियान मॉनिटरिंग प्रमुख सुभाष कश्यप ने अपनी टीम में प्रभात कश्यप कोटा, मोहन मेहरा टोंक, दिनेश कीर, हेमंत कहार आदि के साथ नुक्कड़ सभाएं कर भाजपा के पक्ष में वोट की अपील की।











