गौ माता की पेंटिंग प्रतियोगिता, महाआरती एवं नृत्य नाटिका का आयोजन

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
शहर की प्रसिद्ध श्री गोपाल गौशाला में गुरुवार को गोपाष्टमी के अवसर पर भव्य आयोजन किए गए। जानकारी देते हुए अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया एवं सचिव नेमी अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर प्रातः पांच बजे से सामूहिक हवन के साथ गोपाष्टमी मेले का शुभारम्भ कार्यक्रम संयोजक प्रदीप पाटोदिया के संयोजन में किया गया। गोपाष्टमी मेले में चंडीप्रसाद टीबड़ा एवं रमाकांत तुलस्यान की ओर से भव्य बिजली का डेकोरेशन आकर्षण का केंद्र रहा।
गौशाला में प्रातः प्रभात फेरी परिवार के साथ संतश्री हरिणरण जी महाराज के सानिध्य में श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वावधान में केशरदेव देवकीनंदन तुलस्यान परिवार की ओर से गौमाता को छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया। दोपहर में रंग बिरंगी रंगोली झुंझुनूं एकेडमी के बच्चों द्वारा सजाई गई। शाम छह बजे दीप जलाकर उत्सव मनाया एवं गौ माता की महाआरती के पश्चात टिन्नी रेखा त्रिलोकी एंड पार्टी द्वारा नृत्य नाटिका का आयोजन किया गया। नृत्य नाटिका में भगवान के विभिन्न स्वरूपों की जीवंत झांकी सजाई गई एवं आकर्षक नृत्य नाटिका पर गौभक्त मंत्र मुक्त हुए बिना नहीं रह सके। गोपाष्टमी मेले पर गौ माता की पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें खंडेलिया परिवार सूरत के सौजन्य से प्रथम विजेता को 11000 रूपए, द्वितीय विजेता को 5100 रूपए एवं तृतीय विजेता को 3100 रूपए के अतिरिक्त तीन सांत्वना पुरस्कार प्रत्येक को 1100—1100 रूपए एवं सभी 62 प्रतिभागियों को गौमाता का प्रतीक चिह्न भेंटकर पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक रघुनाथप्रसाद पोद्दार, योगेश खंडेलिया और नंदी गौशाला की गौसेविकाओं ने बढ़ चढ़कर इस प्रोग्राम में अपना योगदान दिया। गौ माता की आरती गौशाला पदाधिकारी, सदस्य एवं गौसेवकों ने की। गोपाष्टमी मेला प्रायोजक परिवार से चंडीप्रसाद टीबड़ा का दुपट्टा ओढ़ाकर गौ माता का प्रतीक चिह्न भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर गौशाला के अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, सचिव नेमी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार तुलस्यान, संयोजक रघुनाथप्रसाद पोद्दार, आनंद टीबड़ा, नरोत्तमलाल राणासरिया, श्रीगोपाल हलवाई, संजू राणासरिया, विनोद केडिया, बजरंगलाल अग्रवाल बड़ागांव, डॉ. डीएन तुलस्यान, किशोरीलाल टीबड़ा, भामाशाह विश्वनाथ टीबड़ा, भीम शाह, श्यामसुंदर टीबड़ा, अशोक तुलस्यान, नवल खंडेलिया, श्यामसुंदर तुलस्यान, विनोद गोयनका, डॉ. ममता जालान, एडवोकेट उषा केडिया, डॉ. भावना शर्मा, सपना राणासरिया, निर्मला ढंढारिया, सरिता सिंघानिया, विनोद सिंघानिया, दिनेशचंद्र अग्रवाल सहित शहर के गौभक्त बडी संख्या में मौजूद थे। गोपाष्टमी पर्व पर गौ भक्त दानदाताओं द्वारा बड़ी संख्या में सहयोग किया गया।











