
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
मंडावा रोड स्थित डूंडलोद पब्लिक स्कूल झुंझुनूं की छात्रा छवि सैनी का 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद बैडमिंटन 17 वर्ष छात्रा वर्ग के लिए चयन हुआ है। प्राचार्य डॉ. सतबीर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर खेलने से पूर्व छात्रा जोधपुर में दिसम्बर माह में प्रस्तावित राष्ट्रीय कैम्प में हिस्सा लेगी। उसके बाद राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता, जो कि 10 जनवरी 2026 से दिल्ली में आयोजित होगी, में भाग लेगी। संस्था सचिव बीएल रणवां, ऑवरऑल इंचार्ज लीलावती एवं स्कूल स्टाफ ने छवि सैनी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं एवं उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।











