संस्थागत प्रसव एवं टीकाकरण के लक्ष्य शत— प्रतिशत पूरे करें : सुराणा

0
24

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य योजनाओं व आईसीडीएस कार्यक्रमों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देश

चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा है कि जिले के सभी ब्लॉक में आशा सहयोगिनी व एएनएम की सेक्टर मीटिंग में संस्थागत प्रसव एवं टीकाकरण के लक्ष्य शत प्रतिशत पूरे करें और शून्य प्रगति वाली आशा सहयोगिनी को नोटिस जारी करते हुए आवश्यक कार्यवाही करें। जिला कलक्टर सुराणा गुरुवार को डीओआईटी वीसी सभागार से वीसी के जरिए जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक में चिकित्सा अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने चिकित्सा विभाग की विभिन्न योजनाओं तथा आईसीडीएस कार्यक्रमों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा— निर्देश दिए।

चिकित्सा विभाग की योजनाओं की समीक्षा की

जिला कलक्टर सुराणा ने सभी जिला व उप जिला अस्पतालों, सीएचसी व पीएचसी में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के आंकड़ों की समीक्षा की तथा आईपीडी व ओपीडी बढ़ाते हुए बेहतरीन चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता के निर्देश दिए। उन्होंने संस्थागत प्रसव बढ़ाने के निर्देश दिए तथा पिछड़ने वाली सीएचसी व पीएचसी को लक्ष्य निर्धारित करते हुए अपेक्षित प्रगति लाने की बात कही। उन्होंने चिकित्सा संस्थानों में साफ-सफाई करवाने, सभी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, टीकाकरण, परिवार कल्याण, मातृ मृत्यु —दर व मातृ स्वास्थ्य, संस्थागत प्रसव, जननी सुरक्षा योजना, एम्बुलेंस सेवाओं, एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान, खसरा रूबेला टीकाकरण, आशान्वित ब्लॉक राजगढ़ में सभी चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण पूरा होने पर राज्य स्तरीय टीम से नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस टीम से निरीक्षण करवाने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। इस दौरान राजकीय डीबी अस्पताल अधीक्षक डॉ दीपक चैधरी, एसीएमएचओ डॉ अहसान गौरी, जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ वेदप्रकाश, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रवीण झुरिया, डीपीसी डॉ राशिद, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आशीष खण्डेलवाल, संग्राम सिंह, डीपीसी प्रेमशंकर शर्मा, जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक राजकुमार बैरवा सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

आईसीडीएस कार्यक्रमों की समीक्षा की

जिला कलक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के समय पर खोले जाने, सक्षम आंगनबाड़ी केन्द्र, पोषण ट्रेकर, केन्द्रों पर पेयजल व्यवस्था तथा जेजेएम अंतर्गत पेयजल कनेक्शन, कक्षा 01 में अध्ययनरत बच्चों के सीखने के स्तर के सर्वे, ग्रामीण सेवा शिविरों में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। आईसीडीएस उपनिदेशक डॉ नरेन्द्र शेखावत ने प्रगति की जानकारी दी।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here