फर्जी बैंक खातों के माध्यम से ठगी की रकम ट्रांसफर करने का आरोप — हरियाणा पुलिस ने चूरू में की कार्रवाई, बड़ा नेटवर्क होने की आशंका

चूरू। हरियाणा के कुरुक्षेत्र साइबर थाने में दर्ज मुकदमा नंबर 36/2025 के संबंध में पुलिस ने राजस्थान के चूरू जिले से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में खान निवासी वार्ड संख्या 41 अगुना मोहल्ला, संजय कुमार सोनी निवासी वार्ड संख्या 60 गायत्री नगर, और जावेद खान निवासी वार्ड संख्या 13 चूरू शामिल हैं।यह कार्रवाई एएसआई सतबीर सिंह के नेतृत्व में की गई, जो अपनी टीम के साथ चूरू पहुंचे थे। टीम ने आवश्यक तकनीकी साक्ष्य जुटाने के बाद तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया।पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी युवक फर्जी बैंक खातों के माध्यम से साइबर ठगी से प्राप्त धनराशि को ट्रांसफर करने और म्यूल खाते खुलवाने का काम करते थे। कुरुक्षेत्र साइबर थाना पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनका संबंध कितने बड़े साइबर नेटवर्क से है और कितने लोगों को इन खातों के जरिए ठगा गया है।प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी विभिन्न राज्यों के ऑनलाइन फ्रॉड गैंग्स से संपर्क में थे। हरियाणा पुलिस ने बताया कि साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए ऐसे म्यूल अकाउंट संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।वहीं, चूरू कोतवाली पुलिस भी इन मामलों में सक्रिय हो गई है। पुलिस के अनुसार, ऐसे कई बैंक खातों की पहचान की गई है जिनके धारक ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं और जिनका उपयोग संदिग्ध वित्तीय लेनदेन में किया जा रहा है।












