गौरव सैनानी सेवा समिति का दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित

0
3

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
वीरवार झूझार सिंह पार्क झुंझुनूं में गौरव सेनानी सेवा समिति झुंझुनूं का दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता कप्तान अनिल कुमार ढाका ने की। संयोजक सूबेदार सेना मैडल ने सभी साथियों को दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं ज्ञापित की। इसके साथ ही संगठन को कैसे सुचारू रूप से चलाया जाए। इस पर प्रकाश डालते हुए इकरार अहमद को सचिव गौरव सैनानी सेवा समिति कार्यकारी अधिकारी की जिम्मेदारी सौंप गई और माह नवंबर में रिटायर्ड बुजूर्ग सैनिकों का जीवित प्रमाण पत्र जमा करवाने पर मदद की शपथ ली गई। इसके साथ ही गौरव सैनानी सेवा समिति संगठन की मेंबरशिप बढ़ाई जाएगी और शहीदों के नाम पर उनके गांव में रक्तदान शिविर आयोजन करने वीरांगनाओं को सम्मानित करने रक्तदान करने वालों को प्रोत्साहित करने कैंप तक लाने को हेलमेट पहनकर उनका स्वागत किया जाएगा। पूर्व सैनिक साथियों से संगठन की तरफ से अनुरोध किया गया कि जिले के शहीदों की पुण्यतिथि की तारीख अध्यक्ष या संयोजक को दिए जाने का अनुरोध किया ताकि समय पर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया जा सके। दीपावली के स्नेह मिलन समारोह में मलसीसर ब्लॉक के अध्यक्ष कप्तान भगवान सिंह महला ने सभी उपस्थित साथियों को मिठाई खिला मुंह मीठा करवाया। कप्तान मोहनलाल ने कलम की ताकत बताते हुए सभी को कलम वितरित की और कहा कि पहले बंदूक से दुश्मन से लड़े हम और अब कलम से भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लड़ेंगे। इस मौके पर कप्तान महेंद्रसिंह झाझड़िया, हाफिज खां, इकरार, सरवर खां, रामसिंह बुडानिया, प्यारेलाल बुरी, राजेश जानूं आदि ने अपने विचार व्यक्त किया व जिले के सभी सेवारत सैनिकों और पूर्व सैनिकों को दीपावली स्नेह मिलन समारोह की शुभकामनाएं दी।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here