
डूंडलोद । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राइफल शूटिंग में स्वर्ण पदक एवं निबंध प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले स्थानीय डूंडलोद विद्यापीठ के कैडेट देवेंद्र एवं अनुश्री का विद्यापीठ परिसर में सम्मान किया गया। विद्यापीठ के एनसीसी अधिकारी सुरेंद्र सिंह बीका ने बताया कि गुढ़ागौड़जी के जमवाय माता मंदिर में सीकर के एनसीसी 3 राज बटालियन की ओर से आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर मे कैडेट देवेंद्र ने राइफल शूटिंग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया और कैडेट अनुश्री ने निबंध प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दोनों कैडेट्स को शिविर के समापन पर सेना मेडल कर्नल जगदीप सिंह लांबा की ओर से सम्मानित किया गया। विद्यापीठ परिसर में संस्था सचिव मुकेश पारीक, प्राचार्य एसके शर्मा, उप प्राचार्य अशोक सैन एवं एनसीसी अधिकारी सुरेन्द्र सिंह बीका ने दोनों कैडेट्स को मिठाई खिला कर अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी।













