
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिला मुख्यालय की एक निजी स्कूल में संघ परिवार द्वारा दीपावली स्नेह मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां विचार परिवार के कार्यकर्ता परिवार सहित भारतीय पारम्परिक परिधान में उपस्थित हुए। जिला प्रचार प्रमुख सुभाष ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन से किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ आत्माराम ने उठो जवान देश कि वसुंधरा पुकारती गीत से किया। वहीं संगीत तथा कला क्षेत्र से जुड़े स्वयंसेवकों द्वारा संघ के अजर-अमर गीतों जिन में निर्माणों के पावन युग में, हम करें राष्ट्र आराधन, केसरी बाना सजाएं वीर का शृंगार कर जैसे गीतों का गायन हुआ। साथ ही राष्ट्रसेविका समिति की बहनों द्वारा विभिन्न आयु वर्गों में बच्चों, मातृशक्ति तथा जोड़ों के पारम्परिक खेलों कि प्रतिस्पर्धा करवाई गई। मंच पर जिला संघ चालक मानसिंह, नगर संघ चालक सुभाष क्यामसरिया, विभाग प्रचारक मुकेश कुमार उपस्थित थे।
मुख्य वक्ता मुकेश कुमार ने अपने संबोधन में शताब्दी वर्ष से जुड़े पंच परिवर्तन का महत्व समझाते हुए समरस और संगठित हिंदू समाज से ही भारत को विश्व गुरू बनाया जा सकता है। कार्यक्रम स्थल पर चारों तरफ इतिहास से जुड़ी महत्वपूर्ण मातृशक्ति और महापुरूषों के चित्र अपने आप में आकर्षण का केंद्र थे। कार्यक्रम में श्री अन्नकूट का प्रसाद वितरित किया गया। अंत में मानसिंह ने सभी समाज बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान जिला प्रचारक भगत सिंह, नगर प्रचारक राय सिंह, जिला कार्यवाह विजेंद्र कुमार, राजेंद्र, योगेंद्र, राष्ट्र सेविका समिति विभाग कार्यवाहिका प्राची छक्कड़, कपिल कुलहरि, विजय कालेर, जिम्मी मोदी, विपुल छक्कड़, भाजपा जिलाध्यक्ष हर्षिनी कुलहरि, भाजपा विधायक राजेंद्र भांबू, लक्ष्मीकांत शर्मा, संदीप गोयल, निषित चौधरी भाजपा, सुनिता यादव, सुभाष जालान, विवेक गुर्जर, ममता जालान, नरेंद्र वर्मा, जयराज जांगिड़, श्रीकांत पंसारी, राकेश सैनी के साथ नगर के सैंकड़ों स्वयंसेवक और समाज बंधु उपस्थित थे।













