गोपाष्टमी पर कल भरेगा मेला, कई और आयोजन भी होंगे

0
7

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
श्री गोपाल गौशाला झुंझुनूं द्वारा गोपाष्टमी मेला 30 अक्टूबर गुरुवार को आयोजित किया जाएगा। जिसमें विशाल मेला सामूहिक हवन सुबह पांच बजे से, रंगोली दोपहर दो बजे से, दीपोत्सव शाम पांच बजे से, महाआरती व नृत्य नाटिका टिन्नी रेखा त्रिलोकी एंड पार्टी दिल्ली द्वारा शाम छह बजे से होगी। गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया एवं मंत्री नेमी अग्रवाल ने बताया कि संयोजक प्रदीप पाटोदिया के संयोजन में आयोजित मेला के प्रायोजक चंडीप्रसाद टीबड़ा झुंझुनूं व रमाकांत तुलस्यान जयपुर के सौजन्य से गोपाष्टमी मेले का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में गौभक्त उपस्थित होकर गौ सेवा करेंगे। इस अवसर पर सुबह साढ़े सात बजे पर प्रभात फेरी कथावाचक संतश्री हरिशरण जी महाराज के सानिध्य में गौशाला आकर गौ सेवा करेंगे। उनके द्वारा श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था की ओर से छप्पन भोग का प्रसाद भी गौमाता को अर्पित किया जाएगा। साथ ही संतश्री हरिशरण जी महाराज के सानिध्य में गौपालकों को ड्रेस वितरण मुंबई प्रवासी गौभक्त रमाकांत टीबड़ा के सौजन्य से किया जाएगा। गोपाष्टमी पर श्री गोपाल गौशाला झुंझुनूं में खंडेलिया परिवार सूरत के सौजन्य से गौ माता की पेंटिंग प्रतियोगिता का सुबह 10:30 बजे से 11:30 बजे तक आयोजन होगा। जिसमें रजिस्ट्रेशन करवाने वाले प्रतिभागियों को निर्धारित समय में गौशाला द्वारा उपलब्ध करवाए गए (ए-4) साइज के चार्ट पेपर पर गौ माता का चित्र बनाकर उस पर गौ माता का स्लोगन लिखना है। कार्यक्रम संयोजक रघुनाथप्रसाद पोद्दार के संयोजन में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागी को केवल चार्ट पेपर दिया जाएगा रंग वगैरह सामग्री उसे स्वयं की लानी होगी। पेंटिंग प्रतियोगिता में निर्णायकों द्वारा किए गए निर्णय के आधार पर प्रथम विजेता को 11000 रूपए, द्वितीय विजेता को 5100 रूपए, तृतीय विजेता को 3100 रूपए एवं तीन सांत्वना पुरस्कार 1100—1100 रूपए के एवं सभी प्रतिभागियों को गौ माता का प्रतीक भेंट किया जाएगा।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here