चूरू सदर थाना पुलिस की कार्रवाई, हरियाणा ले जा रहा था मादक पदार्थ, एनडीपीएस एक्ट में दर्ज हुआ मामला
चूरू। सदर थाना पुलिस ने अवैध नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को 9 किलो 240 ग्राम डोडा पोस्ट सहित गिरफ्तार किया है।थानाधिकारी बलवंत सिंह ने बताया कि सोमवार शाम करीब 8 बजे पुलिस टीम गश्त के दौरान रामसरा की ओर से लौट रही थी। इसी दौरान होटल शक्ति पैलेस के पास एक युवक प्लास्टिक का कट्टा लेकर पैदल जाता नजर आया। पुलिस दल को देखकर वह भागने लगा, लेकिन टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम प्रमोद कुमार सुथार (24 वर्ष), निवासी उम्मेदपुरा, हरियाणा बताया। कट्टे की तलाशी लेने पर उसमें 9 किलो 240 ग्राम डोडा पोस्ट बरामद हुआ। आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह यह मादक पदार्थ चित्तौड़गढ़ से हरियाणा ले जा रहा था, और चूरू तक बस से आया था। आगे हरियाणा जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।पुलिस ने मादक पदार्थ जब्त कर आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। बरामद डोडा पोस्ट की अनुमानित कीमत हजारों रुपये बताई जा रही है।इस कार्रवाई में थानाधिकारी बलवंत सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल नवीन, सरजीत और धर्मेंद्र की विशेष भूमिका रही। पुलिस अब आरोपी से नशे के नेटवर्क और सप्लाई चेन से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटा रही है।












