झुंझुनू एसीबी की कार्रवाई से सरदारशहर तहसील कार्यालय में हड़कंप, कृषि भूमि रूपांतरण के नाम पर मांगी थी रिश्वत
सरदारशहर। भ्रष्टाचार के खिलाफ झुंझुनू एसीबी की टीम ने चूरू जिले के सरदारशहर तहसील कार्यालय में बड़ी कार्रवाई करते हुए सहायक प्रशासनिक अधिकारी निर्मल सोनी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।एसीबी के डीएसपी शब्बीर खान ने बताया कि परिवादी अंजनी सोनी ने एसीबी कार्यालय झुंझुनू में शिकायत दी थी कि आरोपी कृषि भूमि के रूपांतरण के नाम पर 90 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी टीम ने योजना बनाकर कार्रवाई की और आरोपी को सरदारशहर तहसील कार्यालय में ही रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।

एसीबी की इस कार्रवाई से तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया। अधिकारी और कर्मचारी मौके से इधर-उधर होने लगे। टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एसीबी अधिकारियों के अनुसार, आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी लेकर अवैध संपत्ति या अन्य साक्ष्य जुटाए जाएंगे। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से कन्वर्जन मामलों में अवैध वसूली कर रहा था। एसीबी की इस कार्रवाई को क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है।














