कल से शुरू हो जाएगा पुलिया का अटका हुआ काम

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
लगातार अपने वादों को पूरा कर रहे विधायक राजेंद्र भांबू ने एक और वादा पूरा कर दिया है। वहीं इसी महीने विधायक राजेंद्र भांबू ने कहा था कि दिवाली के बाद पुलिस लाइन के पास निर्माणाधीन पुलिया का काम शुरू हो जाएगा। जो भी 100 फीसदी सच्ची निकली। करीब पांच सालों से बंद पड़े पुलिया का काम 29 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। जी, हां विधायक राजेंद्र भांबू के प्रयासों से अब पुलिस लाइन रेलवे फाटक बंद होने से ट्रेफिक जाम से निजात मिल सकेगी। इस कार्य की एलओए जारी होने के बाद अब 29 अक्टूबर बुधवार को सुबह 10.15 बजे भूमि पूजन होगा। भूमि पूजन झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू द्वारा किया जाएगा। गौरतलब है कि यह ओवरब्रिज क्षेत्र के यातायात को सुगम बनाने और शहर में जाम की समस्या को दूर करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। विधायक राजेन्द्र भाम्बू ने सभी नागरिकों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने का आमंत्रण दिया है। आपको यहां यह भी बता दें कि इस पुलिया का काम सवा से डेढ साल में पूरा हो जाएगा। भांबू ने इसका काम शुरू करने पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, सूबे की डिप्टी सीएम और पीडब्लूडी मंत्री दिया कुमारी समेत राजस्थान सरकार और भाजपा नेताओं का आभार जताया है। यह भी बता दें कि सीकर—झुंझुनूं—लोहारू रोड पर यह ओवरब्रिज बनेगा। जिसके लिए 36 करोड़ 09 लाख 87 हजार 632 रूपए का टैंडर कांट्रेक्टर रमेश कुमार बंसल को दिया गया है। जो फोर लेन का ओवरब्रिज बनाएंगे।














