संत श्री हरिशरण जी महाराज की भागवत कथा में रवि तुलस्यान ने प्रस्तुत किए संगीतमय भजन, देर रात तक भक्त भाव-विभोर रहे

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
चूणा चौक राणी सती रोड स्थित आशीर्वाद पैलेस पर चल रही संत श्री हरिशरण जी महाराज की भागवत कथा में रविवार रात्रि आठ बजे से श्री राणी सती दादी जी मंगलपाठ एवं भजन कीर्तन का आयोजन भक्ति भाव के साथ किया गया। जिसमें भजन गायक रवि तुलस्यान द्वारा दादी जी का संगीतमय मंगलपाठ एवं एक से बढ़कर एक सुंदर भजनों की प्रस्तुतियों पर देर रात तक श्रोता भक्त एवं महिलाएं भाव विभोर हो गई। दादी जी का सुंदर दरबार मां भगवती डायमंड आर्ट के आशीष तुलस्यान द्वारा सजाया गया। इस अवसर पर आयोजक तुलस्यान परिवार के केशरदेव, डॉ. डीएन तुलस्यान, योगेश तुलस्यान, प्रशांत तुलस्यान, विहान तुलस्यान, श्री दादी मंगल महिला मंडल की महिलाओं सहित अन्य उपस्थित सभी भक्तों ने दादी जी की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। कार्यक्रम का समापन आरती के पश्चात प्रसाद वितरण के साथ हुआ।











