
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
आदिवासी सेवा संस्थान झुंझुनूं परिसर में रविवार को संस्था की जिला कार्यकारिणी की बैठक में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई। संस्था के महासचिव डॉ. कमल मीणा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिसिंह मीणा भड़ौंदा खुर्द ने की। वहीं मुख्य वक्ताओं के डॉ. कमल मीणा, कुरड़ाराम मीणा लूणा, मनीष घुमरिया आदि ने सामाजिक सुधार साथ—साथ अंधविश्वास, कुरीतियों को दूर कर सामाजिक-शैक्षणिक विकास पर जोर देने की बात कही। इस अवसर पर हॉस्टल संचालन समिति के लिए बृजमोहन मीणा, अनिल बजावा, एडवोकेट राजेश मीना को नियुक्त किया गया। वहीं सामाजिक वाद विवाद निस्तारण कमेटी में रामकुमार मीणा, कुरड़ाराम मीणा, कैलाश मीणा, शीशपाल मीणा चकबास, राजेश मीणा एडवोकेट को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच कुरड़ाराम मीणा, राहुल मीणा, प्रहलाद मीणा टीबा बसई आदि ने भाग लिया।














