राष्ट्रीय जाट महासंघ ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, छात्राओं की सुरक्षा को लेकर जताई चिंता

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र क्यामसरिया एवं प्रदेश सचिव रामकुमार झाझड़िया के नेतृत्व में केंद्रीय विद्यालय के पास सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग को ज्ञापन सौंपा गया। राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेश सचिव रामकुमार झाझड़िया ने बताया कि चूरू रोड पर स्थित केंद्रीय विद्यालय की दक्षिण दिशा की दीवार के साथ वाली सड़क से करीब 50 प्रतिशत छात्र-छात्राएं आते-जाते हैं। यहां पार्क व दीवार होने के कारण सड़क सूनसान रहती है। मनचले प्रायः छात्राओं से छेड़छाड़ करते रहते हैं, जिसके कारण अभिभावक परेशान रहते हैं। इस सड़क पर लाडली सुरक्षा योजना में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए डॉ. चंद्रप्रकाश, रामनिवास मोटसरा, अनिल कृष्णियां, धर्मपाल डारा, नितेश दनेवा, अंजना झाझड़िया, अनिता दनेवा, सुनिता सिहाग, नीलम, किताब देवी दनेवा, अनिता, मंजू, दीपिका व सुमित्रा मोटसरा सहित अनेक लोगों ने ज्ञापन सौंपकर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग उठाई।











