सेवा कार्यों की शृंखला में ब्ल्ड डोनेशन कैंप, रक्तदाताओं का किया सम्मान

0
3

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
संतश्री हरिशरण जी महाराज की झुंझुनूं में भागवत कथा के दौरान सेवा कार्यों की शृंखला में सोमवार को लॉयंस क्लब झुंझुनूं एवं श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में स्व. सुशीला देवी तुलस्यान धर्मपत्नी केशरदेव तुलस्यान की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र एमजेएफ लॉयन डॉ. डीएन तुलस्यान एवं परिवारजन के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन चूणा चौक राणी सती रोड स्थित आशीर्वाद पैलेस पर किया गया। जानकारी देते हुए लॉयंस क्लब झुंझुनूं के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र सिंह शेखावत एवं आयोजक तुलस्यान परिवार के डॉ. डीएन तुलस्यान ने बताया कि कार्यक्रम के संयोजक लॉयन शिवकुमार जांगिड़ एवं सह संयोजक एमजेएफ लॉयन नरेंद्र व्यास के संयोजन में आयोजित रक्तदान शिविर में सीकेआरडी हॉस्पिटल ब्लड बैंक की टीम के सहयोग से एकत्रित 21 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। जिनको संतश्री हरिशरण जी महाराज एवं लॉयंस क्लब पदाधिकारियों द्वारा दुपट्टा ओढाकर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। रक्तदान शिविर के पश्चात आयोजक तुलस्यान परिवार की ओर से श्रीगोपाल गौशाला झुंझुनूं में गुड़, तिल, मैथी, अजवाण इत्यादि की श्री गऊ लड्डू सवामणी भी गौवंश को अर्पित की गई। इस अवसर पर आयोजक तुलस्यान परिवार के केशरदेव तुलस्यान, डॉ. डीएन तुलस्यान, योगेश तुलस्यान, सीए प्रशांत तुलस्यान, लॉयंस क्लब झुंझुनूं के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र सिंह शेखावत, सचिव गोपाल कृष्ण गुप्ता, कोषाध्यक्ष भागीरथप्रसाद जांगिड़, पूर्व प्रांतपाल एमजेएफ लॉयन श्रवण केजड़ीवाल, रीजन चेयरमैन डॉ. एनएस नरुका, संयोजक शिवकुमार जांगिड़, सह संयोजक एमजेएफ लॉयन नरेंद्र व्यास, एमजेएफ लॉयन रघुनाथप्रसाद पोद्दार, किशनलाल जांगिड़, महिपाल सिंह, पीआरओ अशोक सोनी, शकुंतला पुरोहित, रामप्रताप कुमावत, योगेश खंडेलिया सहित अन्य जन उपस्थित थे।

आज नेत्र चिकित्सा शिविर का होगा आयोजन

इसी क्रम में मंगलवार 28 अक्टूबर को लॉयंस क्लब झुंझुनूं एवं श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में स्व. सुशीला देवी तुलस्यान धर्मपत्नी केशरदेव तुलस्यान की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र एमजेएफ लॉयन डॉ. डीएन तुलस्यान एवं परिवारजन के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह नौ से 12 बजे तक बगड़ रोड स्थित पंसारी लॉयंस हॉस्पिटल पर लगाया जाएगा। जानकारी देते हुए लॉयंस क्लब झुंझुनूं के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र सिंह शेखावत एवं आयोजक तुलस्यान परिवार के डॉ. डीएन तुलस्यान ने बताया कि कार्यक्रम के संयोजक लॉयन शिवकुमार जांगिड के संयोजन में आयोजित नेत्र चिकित्सा शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर की विशेषज्ञ टीम द्वारा आए हुए रोगियों की नेत्र चिकित्सा कर चिह्नित मोतियाबिंद के रोगियों के ऑपरेशन जयपुर ले जाकर किए जाएंगे। रोगियों की आने जाने की, रहने की एवं अन्य व्यवस्था निशुल्क होगी।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here