
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
महावीर इंटरनेशनल सनराइज केंद्र का दीपावली स्नेह मिलन बाबा प्रकाशपुरी होटल झुंझुनूं में संपन्न हुआ। कार्यक्रम संयोजक वीर श्यामसुंदर जालान ने बताया कि स्नेह मिलन में 100 से अधिक संख्या में गणमान्य लोग वीर एवं वीराएं उपस्थित रहे। संगीत गायन नृत्य व हाउजी गेम भी खिलाया गया। विजेताओं को पारितोषिक ईनाम दिया। साथ ही मासिक जनरल बॉडी मीटिंग में संस्था चेयरमैन डॉ. उम्मेद सिंह शेखावत ने संस्था द्वारा की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष रीजन 2 वीर महेश कुमार मूंड ने और अधिक सेवा कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
जीसीएम वीर नागरमल जांगिड़ ने मिश्री केंद्र के तहत वर्चुअल मेंबर्स अधिक से अधिक बनाने के लिए कहा। जोन चेयरमैन डॉ. एसएन शुक्ला ने संभावित क्षेत्रों में नए केंद्र खोलने के लिए प्रस्ताव रखे। जॉन सेक्रेटरी वीर सुमेरसिंह कर्णावत ने समस्त मेंबर से आग्रह किया कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक उपस्थिति दर्ज कराए। संस्था संरक्षक डॉ. एसके भार्गव व डॉ. नरेंद्र सिंह नरूका ने दीपावली की शुभकामनाएं दी। संस्था उपाध्यक्ष वीर पंकज जालान ने चिकित्सा के क्षेत्र में और नए प्रोजेक्ट स्थापित करने का प्रस्ताव रखा। वीर प्रदीप शुक्ला एवं जयप्रकाश शर्मा ने उपस्थित समस्त मेंबर्स का आभार प्रकट किया। स्नेह मिलन के साथ स्वादिष्ट भोजन का लुफ्त भी उठाया।











