
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
महिला पतंजलि योग समिति झुंझुनूं (राजस्थान पूर्व) के तत्वावधान में 12 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक ऑनलाइन सह योग प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस 15 दिवसीय ऑनलाइन शिविर में राजस्थान के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में योग साधकों ने सहभागिता की और योग के विविध आयामों का ज्ञान प्राप्त किया। शिविर का शुभारंभ उद्घाटन समारोह के साथ हुआ। जिसमें राज्य प्रभारी सरिता गुर्जर, राज्य कार्यकारिणी सदस्य हेमलता सिहाग एवं राज्य संवाद प्रभारी पूजा नागपाल मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई। सभी अतिथियों ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधनों से प्रतिभागियों को योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संदेश दिया। शिविर का संचालन जिला प्रभारी गीता नूनियां के कुशल नेतृत्व में तथा महिला पतंजलि समिति टीम और सोशल मीडिया प्रभारी दिव्या आबूसारिया के तकनीकी निर्देशन एवं सहयोग से सुचारू रूप से किया गया। शिविर के दौरान हर दिन विशेष सत्र आयोजित किए गए। प्रथम सत्र में राज्य संवाद प्रभारी पूजा नागपाल ने श्वांस-प्रश्वास और सूक्ष्म क्रियाओं का ऑनलाइन अभ्यास कराते हुए उनकी उपयोगिता समझाई। धनतेरस के शुभ अवसर पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य सरोज मालू दीदी ने यज्ञ की वैज्ञानिक जानकारी प्रदान करते हुए स्वास्थ्य लाभ के लिए हवन की प्रक्रिया समझाई। प्रतिभागियों ने अपने-अपने घरों में ऑनलाइन हवन सत्र के माध्यम से सहभागिता की और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव किया। इसी क्रम में 19 अक्टूबर को पूर्व जिला प्रभारी गंगानगर रंजना छाबड़ा ने उपनिषदों एवं तैत्तिरीय अध्याय पर प्रेरक व्याख्यान देते हुए प्रशिक्षणार्थियों को आध्यात्मिक चेतना से जोड़ने का कार्य किया। इसी क्रम में डॉ. मनोज सैनी सह जिला प्रभारी झुंझुनूं ने पंचकर्म, नेचुरोपैथी एवं घरेलू उपचार विषय पर उपयोगी जानकारी साझा की। जिससे प्रतिभागियों को प्राकृतिक स्वास्थ्य पद्धतियों का व्यावहारिक ज्ञान मिला। प्रत्येक दिन प्रातःकाल दो घंटे की योग कक्षा एवं सायं चार से पांच बजे तक की सैद्धांतिक कक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई। जिनमें प्रतिभागियों ने नियमित रूप से सहभागिता की। इसी क्रम में 25 अक्टूबर की संध्या को केंद्रीय प्रभारी साध्वी देव अदिति ने ऑनलाइन सत्र के माध्यम से सभी प्रशिक्षणार्थियों को योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाने, सही आहार, उन्नत विचार और श्रेष्ठ व्यवहार अपनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर राजस्थान पूर्व की राज्य प्रभारी सरिता गुर्जर, राजस्थान पश्चिम की राज्य प्रभारी विजयलक्ष्मी एवं उनकी कार्यकारिणी टीम भी ऑनलाइन उपस्थित रहीं। आयोजन के अंतिम दिन रविवार को राज्य प्रभारी सरिता गुर्जर की उपस्थिति में 56 प्रतिभागियों की ऑनलाइन सैद्धांतिक परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा का परिणाम तुरंत स्क्रीन पर प्रदर्शित हुआ। जिससे सभी प्रतिभागी अत्यंत उत्साहित नजर आए और उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक परीक्षा में सफलता प्राप्त की। शिविर के समापन अवसर पर राज्य प्रभारी हेमलता सिहाग ने हवन एवं आध्यात्मिक भजन-भाव के साथ ऑनलाइन माध्यम से शिविर के समापन की घोषणा की। यह ऑनलाइन सह योग प्रशिक्षण शिविर 2025 न केवल योगाभ्यास की दृष्टि से सफल रहा, बल्कि इसने समाज में योग, आरोग्य एवं संस्कारमय जीवनशैली के प्रचार-प्रसार का एक प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया।














