
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ संबद्ध भारतीय मजदूर संघ जिला झुंझुनूं का सम्मेलन शनिवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में हर्षोल्लास से समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुभाषचंद्र चेजारा ने की। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सुशील कुमार सैन प्रदेश महामंत्री राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ ने अधिमानता पर नियुक्त हेल्पर को लिपिक बनाने, सूचना सहायकों के पदोन्नति पद बढ़ाने, अधिमानता नियुक्त वाणिज्यिक सहायक द्वितीय के लिए आवश्यक अर्हक टाइप टेस्ट निगम स्तर से कराने, टेक्नीशियन को 3-12-21-30 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर वित्तीय लाभ जयपुर डिस्कॉम की तर्ज पर देने सहित प्रमुख मांगों के निगम—सरकार से शीघ्र पूर्ण कराने की बात कही। साथ ही 16 नवंबर 2025 को बीकानेर के नोखा में आयोजित राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ के अधिवेशन में अपेक्षित संख्या में शामिल होने की अपील की तथा उपस्थित मंचासीन अतिथियों से पोस्टर का विमोचन कराया। विशिष्ट अतिथि अजमेर डिस्कॉम के एसई महेश टीबड़ा ने श्रमिक संघ पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को इस अवसर पर बधाई दी एवं श्रमिक संघ के साथ निगम स्तर से त्वरित गति से श्रमिक समस्याओं के निराकरण के लिए आश्वस्त किया। विशिष्ट अतिथि विधायक राजेंद्र सिंह भांबू ने भारतीय मजदूर संघ को देश का सबसे बड़ा राष्ट्रवादी संगठन बताते हुए समाज एवं देश के लिए संगठनों का महत्व बताया। साथ ही विद्युत श्रमिक संघ को हर स्तर पर पूर्ण सहयोग के लिए आश्वस्त किया।
डिस्कॉम महामंत्री देवकरण सैनी ने श्रमिकों को संगठित होकर राष्ट्र एवं उद्योग हित कार्य करने एवं संगठन में आस्था एवं विश्वास रखने की हिदायती दी। श्रमिक नेता नरेंद्र सिंह राठौड़ ने सरकारों द्वारा उद्योगों के निजीकरण पर चिंता जताई एवं राष्ट्र व श्रमिक हित में उद्योगों के निजीकरण पर अंकुश लगाए जाने की आवश्यकता जताई। महामंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने श्रमिक समस्या पर चर्चा की तथा उपखंडवार प्रतिनिधियों से श्रमिक समस्याओं का संग्रहण कर निगम स्तर पर निराकरण के लिए मांग पत्र तैयार करने की बात कही। इस दौरान संगठन को मजबूती देने बाबत लेखा शाखा की कार्यकारिणी घोषित की गई। जिसमें विनोद कुमार आलड़िया को अध्यक्ष तथा सुंदरलाल को सचिव नरेश कुमार सुरेंद्र सैनी सुरेश प्रजापत को उपाध्यक्ष बनाया गया तथा शीघ्र ही कार्यकारिणी विस्तार कर लेखा शाखा की समस्याओं के निराकरण की बात कही। बैठक में जिला कार्य समिति के अलावा सभी उपखंड के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, संगठन मंत्री सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बंशी लांबा ने किया। जिला बैठक में शैलेश यादव, द्वारकाप्रसाद, राजेंद्र योगी, सोमेश स्वामी, सत्यप्रकाश शर्मा, नवीन डांगी, राजेश जांगिड़, रजनीश वैष्णव, मनोजसिंह, मनोज झेरली, वीपीसिंह, आनंदसिंह, श्रवण कुमार, अनिलकुमार, जयवीरसिंह, सुरेंद्र ढाका, बाबूलाल यादव, अशोक सैनी, विनोद सैनी, रमेशकुमार, सत्येंद्र झाझड़िया, विजेंद्रसिंह, सुनिल डांगी, राकेश नरूका, कृष्ण शर्मा, जयसिंह, अनिल शर्मा, सीताराम सैनी, अनिल शर्मा, सुरेश सैनी, मानसिंह, विजेंद्र खीचड़, विकास नेहरा, राजवीर महला, भंवरलाल जांगिड़, मुकेश कालेर, वेदप्रकाश कुलहरि, संजयकुमार, जितेंद्र, ओमप्रकाश, विशाल, सुनिल, श्रीराम, धीरेंद्र शर्मा, राजवीर सामरिया, विजयपाल, हरिश जांगिड़, सुरेशसिंह, सुनिल बुगलिया, मुकेश कालेर, रमेश गुर्जर, शुक्रमपाल, किशोरीलाल, जयसिंह सहित सैंकड़ों कार्मिक मौजूद रहे।











