श्रीमद्भागवत कथा के दौरान प्रति दिवस आयोजित सेवा कार्यों की शृंखला में हेलमेट वितरण कार्यक्रम संपन्न

0
4

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
संतश्री हरिशरण जी महाराज की झुंझुनूं में भागवत कथा के दौरान सेवा कार्यों की शृंखला में रविवार को श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था व मारवाड़ी युवा मंच झुंझुनूं के तत्वावधान में सुनिल पाटोदिया वेलफेयर फाउंडेशन के सौजन्य से सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत हेलमेट वितरण किए गए। इस अवसर पर कार्यक्रम में पधारे पूर्व सांसद नरेंद्र खीचड़ का आयोजक तुलस्यान परिवार की ओर से दुपट्टा ओढाकर राधा कृष्ण का प्रतीक चिह्न भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के दौरान तुलस्यान परिवार के डॉ. डीएन तुलस्यान, योगेश तुलस्यान, सीए प्रशांत तुलस्यान, विहान तुलस्यान एवं बेबी प्रिषा तुलस्यान, दानदाता परिवार के प्रदीप पाटोदिया, कमल केजड़ीवाल, श्यामसुंदर तुलस्यान, रघुनाथप्रसाद पोद्दार, सीए पवन केडिया उपस्थित थे।

आज रक्तदान शिविर का होगा आयोजन

भागवत कथा के दौरान सेवा कार्यों की शृंखला में सोमवार सुबह नौ बजे से 11:30 बजे तक लॉयंस क्लब झुंझुनूं एवं श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में स्व. सुशीलादेवी तुलस्यान धर्मपत्नी केशरदेव तुलस्यान की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र एमजेएफ लॉयन डॉ. डीएन तुलस्यान एवं परिवारजन के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन 27 अक्टूबर को चूणा चौक राणी सती रोड स्थित आशीर्वाद पैलेस पर लगाया जाएगा। जानकारी देते हुए लॉयंस क्लब झुंझुनूं के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र सिंह शेखावत एवं आयोजक तुलस्यान परिवार के डॉ. डीएन तुलस्यान ने बताया कि कार्यक्रम के संयोजक लॉयन शिवकुमार जांगिड़ एवं सह संयोजक एमजेएफ लॉयन नरेंद्र व्यास के संयोजन में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का रजिस्ट्रेशन प्रारंभ किया जा चुका है।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here