विदेशी नंबर से आया कॉल, आरोपी चारण पर पहले भी रंगदारी मांगने के मामले दर्ज
चूरू। शहर में एक बार फिर रंगदारी और धमकी का मामला सामने आया है। वार्ड 57 निवासी व्यवसायी अलाउद्दीन खान (49) को शुक्रवार शाम एक विदेशी नंबर से वॉट्सऐप पर वॉयस मैसेज के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने इस संबंध में आरोपी वीरेंद्र चारण के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। कोतवाली थानाधिकारी सुखराम चोटिया ने बताया कि पीड़ित अलाउद्दीन खान सब्जी और प्रॉपर्टी का कारोबार करता हैं। 24 अक्टूबर की शाम उनके मोबाइल पर पहले कुछ मैसेज और कॉल आए, जिसके बाद 26 सेकंड का एक वॉयस मैसेज मिला। मैसेज में आवाज वीरेंद्र चारण की बताई जा रही है। धमकी भरे संदेश में आरोपी ने खान को चेतावनी दी कि यदि उन्होंने कॉल नहीं किया तो ‘कुचामन जैसी वारदात’ होगी। आरोपी ने एक हत्याकांड का जिक्र करते हुए वैसा ही अंजाम भुगतने की बात कही। अलाउद्दीन खान ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब उन्हें इस तरह धमकाया गया है। वर्ष 2024 में भी वीरेंद्र चारण ने उनसे 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। मना करने पर आरोपी ने खान और उनके बेटे को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी। उस समय भी कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया था।खान ने बताया कि 2021 में दिनेश डागर नामक व्यक्ति ने भी उनसे फिरौती मांगी थी, जिसका मामला अब भी लंबित है।लगातार मिल रही धमकियों से व्यवसायी का परिवार दहशत में है और घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बीएनएस की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।










