सीतसर बालाजी धाम में भजन-कीर्तन, हवन और भंडारे के साथ भक्तिमय आयोजन संपन्न

0
5

महंत पुष्करलाल पारीक के सानिध्य में हुआ धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन; हजारों श्रद्धालुओं ने बालाजी महाराज के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
निकटवर्ती गांव सीतसर स्थित सीतसर बालाजी धाम मंदिर में शनिवार को भक्तिभाव और उल्लास के वातावरण में भजन-कीर्तन, हवन, पूजन और विशाल भंडारे सहित अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह आयोजन मंदिर के महंत पुष्करलाल पारीक के सानिध्य में संपन्न हुआ। मंदिर समिति के अध्यक्ष पीएल शर्मा, सचिव सुरेश शर्मा और इंजीनियर रवि पारीक ने बताया कि दिनभर चले धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान बालाजी महाराज और श्री श्री 1008 पंडित सांवलराम जी महाराज का अलौकिक शृंगार किया गया। भक्तों ने बालाजी महाराज के दिव्य दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। शृंगार और आरती के उपरांत मंदिर परिसर में भक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। दूर-दराज के विभिन्न राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस आयोजन में शामिल हुए और बालाजी महाराज की आराधना की। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए मंदिर समिति द्वारा कई समितियों का गठन किया गया था। आयोजन में हरिराम बुडानिया, संजय बुडानिया, विकास पारीक, आलोक पारीक, कैलाशचंद्र जांगिड़, अंकित शर्मा, विक्रमसिंह बोला, नटवरलाल सैनी, अभिषेक कुमार, मंगेज चावला, दिनेश कुमार, भवानीशंकर, राजेश कुमार चिंचड़ौली, राकेश कुमार चिंचड़ौली, नीकू पारीक, चीकू पारीक, आदर्श कुमार अग्रवाल सूरत, अंकित शर्मा दिल्ली आदि का विशेष सहयोग रहा। मंदिर परिसर में पूरे दिन भक्तिमय माहौल बना रहा। बालाजी के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। आयोजन समिति ने बताया कि आगामी दिनों में भी इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे। ताकि समाज में धार्मिक एकता और भक्ति भावना को बढ़ावा दिया जा सके।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here