योगा गोल्डन गर्ल सुदेश को श्रद्धांजलि अर्पित की

0
11

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
योग के क्षेत्र में योगा गोल्डन गर्ल एवं अनेक राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पदक प्राप्त करने वाली सुदेश खरड़िया के असामयिक निधन पर योग साधकों में शोक की लहर व्याप्त हैं। शनिवार को नियमित योग क्लास के बाद योग साधकों ने दो मिनिट का मौन रखा एवं उस दिव्य आत्मा को एक सौ एक बार सूर्य नमस्कार कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने कहा कि सुदेश योग में उभरती हुई प्रतिभा थी। जिनका असामयिक निधन हो गया। यह बहुत ही दुखदायी एवं असहनीय घटना हैं। इस अवसर पर शुभकरण चौधरी के अलावा पवन कुमार राज्य प्रभारी पतंजलि योग समिति राजस्थान, सम्पत बारूपाल अध्य्क्ष भारतीय शिक्षा बोर्ड, रामनिवास जिनोलिया, सुभाष सोनी, संजय अग्रवाल, ओमप्रकाश मीणा, सत्यदेव दड़िया, मनीराम खालिया, प्रीति शर्मा, बनवारीसिंह राठौड़, सावित्री चौधरी, मोनिका नेहरा, सुनिता नूनियां, रजनी जिनोलिया, विनोद पुजारी ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here