सर्व समाज उत्थान एवं विकास समिति का दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न

0
3

पिलानी । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
कस्बे के वार्ड नम्बर 31 गली नंबर एक लोहारू रोड स्थित सर्व समाज उत्थान व विकास समिति संयोजक डॉ. प्रमोद कुमार तिवारी के निज निवास पर समिति का सातवां दीपावली स्नेह मिलन समारोह मनाया गया। डॉ. प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया कि समिति के सदस्यों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर आचार्य पवनसिंह शेखावत, एडवोकेट पवन मटोलिया, मुकेश मिश्रा, विनोद जांगिड़ आदि ने समिति द्वारा किए जा रहे निशुल्क यज्ञ हवन‌ का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने पर अपने अपने विचार व्यक्त किए। स्नेह मिलन कार्यक्रम में संजय शर्मा सीरी पिलानी एवं दिनेश शर्मा पिलानी, संजय शर्मा प्राध्यापक पीपली, बलबीर शर्मा शिक्षाविद खुडानियां, भीमसिंह सेवानिवृत्त सूबेदार, नरेंद्र बाठोलिया व्यापारी वर्ग ने इस गणपति महाराज के निशुल्क हवन की भूरि भूरि मुक्त कंठ से प्रशंसा की। दीपावली स्नेह मिलन समारोह में रामप्रसाद हलवाई चिड़ावा, वाचस्पति तिवारी, निशांत तिवारी धात्री तिवारी, दूर्वी तिवारी आदि अनेक व्यक्ति शामिल थे। अंत में डॉ. तिवारी ने सभी का‌ आभार‌ व्यक्त किया।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here