
खिरोड़ । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
चिराना में कर्मचारी अधिकारी दीपावली स्नेह मिलन समारोह नटराज होटल में मनाया गया। मुख्य अतिथि पूर्व तहसीलदार मंगलचंद सैनी ने आह्वान किया कि कर्मचारी समाज के विकास में सेतु का काम करें। जहां तक हो सके लोगों के विवाद आपसी सुलह से हल करने में अपनी भूमिका निभाए। विशिष्ट अतिथि जिला साक्षरता अधिकारी योगेन्द्र सिंह ने आपसी भेदभाव भुलाकर आगे बढ़ने की अपील की। विशिष्ट अतिथि श्यामलाल बीएमएस, पोकरमल, बद्रीप्रसाद तंवर व रामनारायण थे। अध्यक्ष डीएम सैनी ने आगंतुकों का आभार जताया। संचालन बीरबल सैनी ने किया। अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर राजेश, जगदीश, किशोर, सांवरमल, सुरेश, दिनेश, मदनलाल, रामनिवास, अविनाश, नरोत्तम, इंद्राज, अशोक, भूदरमल सैनी, प्रभातीलाल सैनी, मोतीलाल, द्वारकाप्रसाद व महेंद्र सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।












