
खिरोड़ । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
कस्बे में तुर्कानी मार्ग पर स्थित काजला कृषि फार्म हाउस पर शनिवार शाम चार बजे नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। बहुउद्देशीय ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष रामनिवास काजला के सौजन्य से आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में ग्रामीणों की ओर से विधायक जाखल का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान प्रसाद का आयोजन भी किया जाएगा।











