
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
सामाजिक संस्था अंबेडकर शिक्षा समिति चिड़ावा ने अनुसूचित जाति के मेधावी छात्रों मे उच्च शिक्षा के प्रति जागृत करने के उद्देश्य से जिले के चिड़ावा मे अनुसूचित जाति की बस्ती में अंबेडकर बुक बैंक की स्थापना की है। समिति ने मेधावी छात्रा रौनक पनिहार को यूपीएससी की तैयारी करने की पुस्तकें जिला कलेक्टर डॉ. अरुण कुमार गर्ग के द्वारा भेंट की है। समिति के संरक्षक रोहिताश महरानिया ने बताया रौनक पनिहार राज्य सरकार की मुख्यमंत्री अनुप्रिति कोचिंग योजना मे नेक्स्ट आईएएस कोचिंग जयपुर में यूपीएससी की तैयारी कर रही है। समिति अजा—जजा के मेधावी विद्यार्थियों में उच्च पदों की तैयारी करने की भावना जागृत करने के उद्देश्य से यूपीएससी, नीट, आरएएस, आरजेएस, आईआईटी, एनडीए, आरटीएस की तैयारी की पुस्तकें संबधित अधिकारी के हाथों से भेंट करवा कर समिति छात्र को मोटिवेट करने का काम करती है। जिला कलेक्टर गर्ग ने मेधावी छात्रा रौनक पनिहार को पुस्तकें भेंट कर मोटिवेट कर आशीर्वाद प्रदान किया।












