









झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
सीगड़ा गांव की बेटी वृंदा शेखावत के आरएएस परीक्षा में चयन होने पर ग्रामीणजनों द्वारा गांव के गढ़ परिसर में साफा पहनाकर व शॉल गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया गया। पूर्व प्रधान व भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुशीला सीगड़ा के आतिथ्य में आयोजित सम्मान समारोह में वृंदा के पिता नरेंद्र सिंह शेखावत व माता रतन कंवर का भी माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। पूर्व प्रधान सीगड़ा ने इसे गांव के लिए गौरवान्वित क्षण बताते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे गांव के युवाओं के लिए वृंदा ने एक आदर्श प्रस्तुत किया है। जिससे प्रेरणा लेकर उन्हें भी इसी तरह सफलता प्राप्त कर गांव व माता पिता का नाम रोशन करना है। इस अवसर पर ठा. मूलसिंह, ठा. डूंगरसिंह, ठा. गिरवरसिंह, ठा. भूपेंद्रसिंह, ठा. कुंदनसिंह, जीएसएस अध्यक्ष महेश सीगड़ा, भारत पेट्रोलियम के एसई विकास चौधरी, सुखदेव सिहाग, रामनिवास मीणा, दयानंद मीणा, बनवारी मीणा, शंकरसिंह पंवार, मुरलीधर बारी, भानीराम झाझड़िया, ओमप्रकाश बारी, शीशराम खरींटा, विश्वनाथ शर्मा, बनवारी स्वामी, शंकरलाल भार्गव, विजयपाल जाखड़, नरेंद्र मीणा, सुरेन्द्र सैन, सांवर शर्मा, पूर्व सरपंच शिवलाल मीणा, भंवरसिंह, दलीपसिंह पंवार, महेश मीणा, विमल स्वामी सहित शेखावत परिवार के सदस्य व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। वृंदा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादी-दादा व माता-पिता को दिया है।











