









चिड़ावा । कस्बे में दीपावली के मौके पर श्री हरिकीर्तन प्रभात फेरी की ओर से विशेष कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरूषों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर परमहंस पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा साधना स्थल चौरासिया मंदिर एवं विवेकानंद चौक में दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया एवं सभी देशवासियों नगर वासियों को दीपावली की बधाइयां प्रेषित की। श्री हरि कीर्तन प्रभात फेरी के प्रवक्ता राकेश सर्राफ एवं प्रवीण वर्मा ने बताया कि कीर्तन करते हुए निकाली गई प्रभात फेरी के दौरान विवेकानंद चौक में, परमहंस पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा साधना स्थल चौरासिया मंदिर मे दीपोत्सव मनाया गया एवं सभी के लिए खुशियों की कामना की गई। इस अवसर पर पूर्वी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के कार्यकारी अध्यक्ष झंडीप्रसाद हिम्मतरामका, सुरेश मालानी, विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष शंकरलाल वर्मा, रामनिवास वर्मा, पुरुषोत्तम पिचानवेवाला, सांवरमल पारीक, शोभा चौधरी, उर्मिला चौधरी, रेखा सैन, शारदा भगत, मीरा वर्मा, मधु रवि शर्मा सहित बहुत से गणमान्य नागरिक प्रभात फेरी मे शामिल हुए।














