









झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिला मुख्यालय पर 26 अक्टूबर को प्रस्तावित मेघवाल महाकुंभ एवं प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियां तेज हो गई है। अब तक की तैयारियों की समीक्षा के लिए जिलाध्यक्ष सुरेश चित्तौसा की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें सभी कमेटी मेम्बर्स शामिल हुए। जिला महासचिव रमेश भूकल ने बताया कि कार्यक्रम गुढ़ा रोड रेलवे क्रॉसिंग से दो किलोमीटर पर स्थित है। जो एस्सार पेट्रोल पंप के आगे मंगलम बिहार में कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार में उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा होंगे। अध्यक्षता अजमेर डिस्कॉम एमडी केपी वर्मा करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड राजस्थान पुलिस डीजी डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा रहेंगे। विशिष्ट अतिथि पूर्व संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल, पिलानी विधायक पितराम काला, संयुक्त शासन सचिव (वित्त) इंद्रराज मेघवाल, झुंझुनूं डिप्टी सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा, पुलिस इंस्पेक्टर सीकर इंद्राज मरोड़िया, भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया होंगे। मुख्य वक्ता मोटिवेशनल स्पीकर राहुल मेघवाल रहेंगे। मंच संचालक सीबीईओ खाजूवाला मुकेश भारती ने बताया कि सबसे पहले हॉस्टल की नींव रखवाई जाएगी। तत्पश्चात जिन प्रतिभावान बच्चों के सत्र 2024—25 में आठवीं में 90 प्रतिशत, 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोतर में 70 प्रतिशतअंक, आईआईटी, नीट, आरजेएस उच्च शिक्षण व राजकीय सेवा में चयनित और विशेष क्षेत्र में विशेष उपलब्धि, दहेज मुक्त विवाह करने वाले को अतिथियों से सम्मानित करवाया जाएगा। रमेश भूकल ने बताया कि वर्ष 2017 के मेघवाल महाकुंभ में शोकसभा को 12 दिन से घटाकर सात दिन किए थे। इसी प्रकार इस बात महाकुंभ में छूछक, दशोठन, भात,शादी इत्यादि में नगद के नाम पर एक रुपया ही लेने देने की शपथ ली जाएगी। जिलाध्यक्ष द्वारा सभी तहसील प्रभारियों से जनसंपर्क की स्थिति की जानकारी ली और कार्यक्रम के लिए अलग अलग जिम्मेदारियां दी गई। इधर, प्रचार प्रसार टीम द्वारा कई अलग अलग गांवों का दौरा किया गया। शाम को कार्यक्रम स्थल की सफाई की गई। कैलाशदास महाराज, राजेश मेघवाल, मुकेश बनेटीवाल, रमेश मेघवाल, सीताराम त्यागी, रामू मेघवाल, बंटी लपरा, परमेश्वरलाल झटावा, राजकुमार दायमा, सतीश गांगियासर, किशनलाल कड़वासरा टीम में शामिल रहे।











