









खिरोड़ । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
चिराना के निकट पहाड़िला में तेज रफ्तार कार ने बाईक को टक्कर मार दी जिससे बाईक सवार पति-पत्नि दिनेश सैनी व सावित्री देवी निवासी मावता घायल हो गए। कार सवार व्यक्ति गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गाए। घटना स्थल पर ग्रामीण मौके पर एकत्रित हुए। पहाड़िला निवासी हरफूलसिंह सैनी, साधुराम सैनी व अनिल सैनी की मदद से अपनी निजी कार से घायलों को उदयपुरवाटी सीएचसी पहुंचाया। जहां से घायलों को सीकर रैफर कर दिया गया। सूचना पर गोठड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कर मौका मुआयना किया व अस्पताल में घायलों के बयान लिए और कार को जब्त कर गोठड़ा थाने ले गए। गनिमत यह रही दुर्घटना के समय गैस सिलेंडरों से भरी पिकअप गाड़ी भी एक्सीडेंट होने से बच गई। वरना कार और पिकअप की भिड़ंत होती तो बहुत बड़ा हादसा होता जो टल गया।











