









झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
श्री राणी सती रोड स्थित श्री लावरेश्वर महादेव मंदिर में बुधवार को अन्नकूट महोत्सव श्रद्वा एवं भक्ति के साथ धुमधाम से मनाया गया। जानकारी देते हुए ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं अध्यक्ष इंद्रकुमार मोदी ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव पर मंदिर परिसर में विशेष रूप से विद्युत एवं पुष्प डेकोरेशन सहित श्री लावरेश्वर महादेव का शृंगार किया गया एवं श्री लावरेश्वर महादेव का अभिषेक एवं पूजा-अर्चना के साथ ही बुधवार को सभी भक्तगणों को दोपहर 12:15 बजे से अन्नकूट प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी सुरेश पंसारी, परमेश्वर हलवाई, श्रीगोपाल हलवाई, श्रीकांत पंसारी, भवानी शंकर जगनाणी, दिनेश ढंढारिया, राजकुमार शर्मा, चिरंजीलाल जागिड़ एवं परमेश्वर जालान सहित अन्य जन ने उपस्थित रहकर प्रसाद वितरण किया।











