लोक कलाकारों की प्रस्तुति से सजेगी सांस्कृतिक संध्या, पद्मश्री अनवर खान और नगाड़ा वादक नाथू खां सोलंकी देंगे प्रस्तुति










चूरू । दीपावली के पावन अवसर पर सुजानगढ़ के सुप्रसिद्ध समाजसेवी संदीप भूतोड़िया द्वारा 24 अक्टूबर को एक भव्य स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम शाम 7 बजे से सेठिया गार्डन, सुजानगढ़ में आरंभ होगा, जिसमें विशेष आमंत्रित अतिथियों के लिए सांस्कृतिक संध्या और स्नेह भोज की व्यवस्था की गई है।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अदिति जैन ने बताया कि इस सांस्कृतिक संध्या में देश के प्रसिद्ध लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे। प्रमुख आकर्षण के रूप में पुष्कर के मशहूर नगाड़ा वादक नाथू खां सोलंकी और मंगणियार समुदाय के प्रख्यात संगीतज्ञ अनवर खान मंच पर अपनी प्रस्तुतियां देंगे।नाथू खां सोलंकी ने नगाड़ा वादन में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की है और वे राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत के सशक्त प्रतिनिधि हैं। वहीं अनवर खान, जो पश्चिमी राजस्थान के लोक, सूफी और पारंपरिक संगीत के अग्रणी कलाकार माने जाते हैं, को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा वर्ष 2024 में पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है।यह स्नेह मिलन समारोह ना केवल दीपावली की खुशियों को साझा करने का अवसर होगा, बल्कि राजस्थान की लोक सांस्कृतिक विरासत से रूबरू होने का भी सुंदर माध्यम बनेगा।











